Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Mar, 2025 08:45 PM

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।
Firozabad News, (अरशद अली): उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।

बता दें कि फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके में स्थित जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में देर रात एक मरीज की मौत के बाद ट्रामा सेंटर में मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी की। थाना उत्तर क्षेत्र सरकारी ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज संग काफी सारे तीमारदार आये। बताया गया उसे पहले कहीं और दिखाकर लाये थे कुछ मरीज को खाया हुआ था, फिर उसकी तबियत और बिगड़ती देख परिजनों उसे कहीं और दिखाने ले गए, दुबारा यहां लाये तो तो डॉक्टर आये और जैसे ही मृत घोषित किया तो एकदम से परिजन आक्रोशित हो गए, तोड़फोड़ शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक फार्मासिस्ट संग हाथपाई तक हो गई। डॉक्टर व चिकित्सकों ने मौके से भागकर उस वक्त अपनी जान बचाई। वहीं मृतक के तीमारदारों का आरोप था काफी देर से मरीज पड़ा था कोई देख नही रहॉ था। हालांकि मामले में थाना प्रभारी उत्तर राजेश पांडेय ने बताया जानकारी में आया है मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तोड़फोड़ हंगामा किया है जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक मृतक के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम गृह में रखवाया गया है। सिक्योरिटी गार्ड ने मौके की जानकारी दी। मामले में सीएमएस डॉ नवीन जैन ने कहा तोड़फोड़ तो हुई है सम्भवत डेड मरीज लेकर आये थे कितना नुकसान हुआ है जांच कर आगे बताया जाएगा। फिरोजाबाद के सरकारी ड्रामा सेंटर का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई घटना घटित हो चुकी है और डॉक्टर पर लापरवाही के आरोपी लगे हैं लेकिन वहां के स्टाफ, डॉक्टर अपनी गलती कभी मानने को तैयार नहीं होते।