अखिलेश यादव का सीने पर टैटू बनवाने पर सपा नेता की पिटाई, दबंगों ने दी धमकी- ‘अगर टैटू नहीं हटाया तो इलाज कर देंगे’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Mar, 2025 03:41 AM

sp leader beaten up for getting akhilesh yadav s tattoo on his chest

इन दिनों अपने पसंदीदा व्यक्ति का टैटू बनवाने का चलन जोरों पर है। जहां लोग अपने शरीर पर अपने पसंदीदा व्यक्ति का टैटू बनवाते हैं। ऐसे में कई लोग फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों का टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं तो वहीं इन सब के बीच मेरठ में एक राजनीतिक...

Meerut News, (आदिल रहमान): इन दिनों अपने पसंदीदा व्यक्ति का टैटू बनवाने का चलन जोरों पर है। जहां लोग अपने शरीर पर अपने पसंदीदा व्यक्ति का टैटू बनवाते हैं। ऐसे में कई लोग फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों का टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं तो वहीं इन सब के बीच मेरठ में एक राजनीतिक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया। इतना ही नहीं टैटू बनवाने के बाद अब पीड़ित ने जिलाधिकारी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है और आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे धमकी भी दी कि "अगर टैटू नहीं हटाया तो उसका इलाज कर देंगे"।
PunjabKesari
दरअसल, विनोद जाटव नाम के व्यक्ति समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव के पद पर रहे हैं और वो जाटव बिरादरी से आते हैं। जहां पीड़ित ने बताया कि 8 महीने पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया था। पीड़ित ने बताया कि बीती शाम वो ब्रह्मपुरी इलाके में था और अपने दोस्त से अपने सीने पर बनाए गए टैटू के बारे में बता रहा था। इसी बीच वहां एक युवक आया और उसने विनोद जाटव के द्वारा अपने सीने पर बनवाए गए टैटू को लेकर उनसे विवाद करना शुरू कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान दबंग युवक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर यह टैटू नहीं हटाया गया तो तेरा इलाज कर देंगे। इसके बाद पीड़ित ने युवक की इस बात का विरोध किया तो युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और सभी ने मिलकर पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए।
PunjabKesari
गले में मटकी और झाडू बांधकर किया प्रदर्शन
पीड़ित का आरोप है कि उसने इस घटना की शिकायत पुलिस चौकी पर की लेकिन पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आज पीड़ित विनोद जाटव शर्ट उतार कर मेरठ कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा। जहां पीड़ित ने अपने गले में एक मटकी टांग रखी थी और कमर में झाड़ू बंधी हुई थी और अर्धनग्न हालत में जिलाधिकारी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा। इस दौरान पीड़ित का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के देश और प्रदेश की सरकार में दलितों पर जमकर जुल्म हो रहा है इसीलिए उसने न्याय के गुहार लगाई है।
PunjabKesari
दलित पानी नहीं पी सकता, मूंछ रखने का अधिकार नहीं है...
इस दौरान पीड़ित अपने हाथ में बाकायदा पोस्टर लिए हुआ था जिस पर लिखा हुआ था कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है तब से दलितों पर अत्याचार बढ़ा है, दलित पानी नहीं पी सकता, मूंछ रखने का अधिकार नहीं है, दलितों को मंदिर जाने का अधिकार नहीं है, दलित दूल्हा घोड़े पर नहीं चढ़ सकता।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!