mahakumb

Mainpuri News: दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Mar, 2025 07:04 PM

mainpuri news 405 turtles of rare breed recovered

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की कानपुर इकाई, मैनपुरी वन विभाग और गोरखपुर वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद किए हैं। आधिकारिक बयान के...

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की कानपुर इकाई, मैनपुरी वन विभाग और गोरखपुर वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद किए हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने शनिवार रात उसराहार-किशनी रोड पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें दुर्लभ नस्ल के 405 कछुए बरामद हुए।

बयान के अनुसार, टीम ने कार में सवार दो तस्करों-अमित यादव और कुलदीप चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी-संतोष और रूप सिंह भागने में कामयाब रहे। वन विभाग के उपनिरीक्षक शिवम पाठक ने बताया कि मैनपुरी, इटावा और औरैया वन रेंज से बड़े पैमाने पर दुर्लभ कछुओं की तस्करी होने की खबरें मिली रही थीं। उन्होंने बताया कि तस्कर कछुओं को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ले जाते थे, जहां से उन्हें चीन भेजा जाता था।

पाठक के अनुसार, ''गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया है कि उन्होंने इन कछुओं को पकड़कर आठ से 10 हजार रुपये में बेचा था। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीमें छापेमारी कर रही हैं।'' अधिकारियों ने बताया कि मैनपुरी वन रेंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!