अंसल ग्रुप के दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे... CM योगी के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद कंपनी हेड सुशील अंसल और बेटे पर FIR दर्ज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Mar, 2025 03:39 AM

we will find and bring the culprits of ansal group even from the underworld cm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से प्रदेश के होम बॉयर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी भी दी।...

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने सदन के माध्यम से प्रदेश के होम बॉयर्स के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अंसल ने एक भी होम बॉयर्स के साथ धोखा किया तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा का ही नमूना है।
PunjabKesari
सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा की ही उपज थी। सपा के समय ही अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों एवं होम बायर्स के साथ धोखा किया गया। ये सारे काम समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए थे। सपा सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था। हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया। उन्होंने आगे कहा कि अब हमारी सरकार ने अंसल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। हमारी सरकार सबको यह गारंटी देगी कि प्रत्येक बायर्स को उनका पैसा वापस मिल जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस को रिफार्म करने के बाद सरकार ने ये सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सुविधाओं में बढोत्तरी करके उनकी ट्रेनिंग को बेहतर बनाया। सुशासन के लिए कार्यपद्धति में सुधार, तकनीक का उपयोग, पारदर्शिता, जनसंवाद, पुलिस आधुनिकीकरण, पुलिस सुधार, सतत मॉनीटरिंग जैसे प्रयास किये गए।

पहले माफिया के सामने सारे प्रोटोकॉल फेल हो जाते थे- CM
योगी ने कहा कि ये वही प्रदेश था जहां पहले अपराधी दौड़ता था पुलिस भागती थी, माफिया के सामने सारे प्रोटोकॉल फेल हो जाते थे। जो पुलिस पहले माफिया को सैल्यूट करती थी, एक माफिया ने हाईकोर्ट के जज का काफिला रोक दिया था। जिस माफिया के लिए 10-10 जजों ने कोर्ट में सुनवाई से मना कर दिया था। वही माफिया जब इस सरकार में पुलिस के सामने आया तो उसकी पैंट गीली हो गई। सीएम योगी ने कहा कि शासन धमक से चलता है, और वही धमक आज प्रदेश के अंदर माफियाओं को दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि अंसल समूह पर उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। यूपी विधानसभा बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सीएम योगी ने सख्त बयान के बाद लखनऊ पुलिस ने अंसल ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सुशील अंसल, प्रणव अंसल, सुनील गुप्ता, विनय सिंह समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!