क्रिकेट जीत का जश्न बना त्रासदी, पटाखों से लगी भीषण आग में बुजुर्ग की जलकर मौत... 10 लोगों को बचाया गया

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Mar, 2025 03:51 PM

firozabad huge fire breaks out in a house old man burnt to death

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के उत्तर क्षेत्र में एक मकान में लगी भीषण आग में एक वृद्ध की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र के दुली मोहल्ले में रविवार रात करीब...

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के उत्तर क्षेत्र में एक मकान में लगी भीषण आग में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र के दुली मोहल्ले में रविवार रात करीब 11 बजे विनोद कुमार अग्रवाल नामक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे तीन मंजिला मकान में फैल गई। उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन सबसे ऊपर की मंजिल पर मौजूद अग्रवाल (75) आग में फंस गए और गम्भीर रूप से झुलस गए।

मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की जलकर मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पांडेय ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। पांडेय ने बताया कि परिवार के 10 अन्य सदस्यों को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि यह आग भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा रविवार रात चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने की खुशी में हुई आतिशबाजी की चिंगारी घर पर गिरने की वजह से लगी थी। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!