फ़िरोज़ाबाद में शादी टूटने से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम: आरोपी ने घर में घुसकर मंगेतर के भाई को मार डाला, स्वयं फांसी लगाकर की आत्महत्या

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Mar, 2025 11:00 PM

firozabad a young man angry at his marriage breaking down

थाना उत्तर क्षेत्र में गुरुवार को एक खौफनाक घटना घटित हुई। जिसमें शादी न होने से खफा आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसके भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बचाव में आई उसकी मां को भी घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसी के घर के अंदर कमरे में...

Firozabad News, (अरशद अली): थाना उत्तर क्षेत्र में गुरुवार को एक खौफनाक घटना घटित हुई। जिसमें शादी न होने से खफा आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर उसके भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बचाव में आई उसकी मां को भी घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसी के घर के अंदर कमरे में दरवाजा बंद कर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
PunjabKesari
पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द का है। जहां पर सचिन जैन अपनी पत्नी अंजली जैन, मां राजकुमारी और दो बहनों के साथ रहते थे। उन्होंने अपनी बड़ी बहन की पहले शादी की थी लेकिन तलाक होने के बाद वह घर पर ही थी। तलाकशुदा बहन के लिए उन्होंने भरतपुर राजस्थान निवासी संतोष जैन से रिश्ता तय किया था। उसके बाद संतोष का उनके घर आना जाना शुरू हो गया था। उसकी कुछ गलत आदतों की वजह से सचिन ने संतोष के साथ शादी करने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी सचिन के घर पहुंच गया। जहां उसने धारदार हथियार से सचिन जैन की गोदकर हत्या कर दी। बेटे का बचाव करने पहुंची मां राजकुमारी को भी घायल कर दिया।
PunjabKesari
आरोपी ने सचिन के घर के अंदर ही एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया। उसके बाद कमरे में रखी साड़ी से फंदा बनाकर लटक गया। घटना की जानकारी पर एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर संतोष को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी शादी न होने से नाराज था। जिसे लेकर उसने यह कदम उठाया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!