NDA में कोई मतभेद नहीं… विपक्षी दलों के सवाल पर अनुप्रिया का करारा जवाब

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Aug, 2025 11:52 PM

there is no difference of opinion in nda anupriya s befitting reply to the ques

अपना दल (एस) अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साफ किया कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और एनडीए में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए...

Azamgarh News: अपना दल (एस) अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साफ किया कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और एनडीए में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए संगठन को और मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों के सवाल पर भी करारा जवाब दिया।
PunjabKesari
बता दें कि मंत्री अनुप्रिया पटेल आज आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में बतौर मुख्य अतिथि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए संगठन को और मजबूत बनाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कार्यक्रम के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “यदि विपक्ष भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलता है, तो यह देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना का स्पष्ट लक्ष्य बताते हुए कहा कि सेना ने इसको सफलतापूर्वक पूरा किया।

पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है और किसान सम्मान निधि उसी का एक हिस्सा है। पटेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री ने जारी की है, जिसके तहत देश के नौ करोड़ 70 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं और इसमें ढाई करोड़ किसान केवल उत्तर प्रदेश के हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव के सवाल पर कहा, “पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार है और जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में पूरा मौका दिया जाएगा।”

राजग के साथ रिश्तों पर सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी राजग का एक हिस्सा है और इसमें किसी भी प्रकार से कोई दरार नहीं है और कहीं कोई आपसी मतभेद नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!