सामाजिक न्याय की लड़ाई से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं: अनुप्रिया पटेल

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Jan, 2025 08:36 AM

there is no compromise in the fight

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री आशीष पटेल और उनकी पत्नी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने परोक्ष रुप से योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपना दल (एस) किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री आशीष पटेल और उनकी पत्नी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने परोक्ष रुप से योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपना दल (एस) किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। नये साल में पार्टी की पहली बैठक में अपने संबोधन के दौरान पटेल ने अपनी ही सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने इशारों में कहा कि पिछले दिनों विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उनके खिलाफ धरने पर बैठी सिराथू विधायक पल्लवी पटेल के पीछे कुछ वरिष्ठ राजनेता और अधिकारी थे। एसटीएफ के एक अधिकारी ने तो बाकायदा दो लोगों को पल्लवी पटेल के साथ बैठाया और सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री आधी रात में धरना खत्म करने के लिये पल्लवी को मनाते दिखे। उन्होंने हालांकि किसी भी नेता अथवा अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया मगर उनका इशारा साफ तौर पर अपनी ही सरकार पर था।

'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है' 
आशीष पटेल ने कहा कि उन्हें एसटीएफ अथवा किसी भी एजेंसी से सुरक्षा की जरुरत नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिये पार्टी कार्यकर्ता ही काफी हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) सामाजिक न्याय की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा और यदि पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता अथवा नेता की प्रतिष्ठा पर आंच आएगी तो पूरी पार्टी उसका डट कर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और अपना दल (एस) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बना रहेगा। आशीष पटेल ने अपना दर्द आज कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया है और पूरी पार्टी उनके साथ है।

'जो षडयंत्र चल रहे हैं, हमारा एक एक कार्यकर्ता जानता है'
आशीष पटेल ने कहा कि पल्लवी पटेल के उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और वह इसके लिये पहले भी किसी भी तरह की जांच की सहमति दे चुके हैं। दरअसल, कुछ लोगों की मंशा पार्टी को डर दिखा कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करना है मगर वह न तो डरेंगे बल्कि पिछड़े वर्ग के लिये उनकी लड़ाई और मजबूत होगी। वहीं, अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल के खिलाफ जो षडयंत्र चल रहे हैं वो कहां, किसके इशारे पर चल रहे हैं हमारा एक एक कार्यकर्ता जानता है। गौरतलब है कि सिराथू से समाजवादी पार्टी विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि पुरानी सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्तियां कर अनियमितता की गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!