Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 03:21 PM

Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को लाने की तैयारी में है और इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यूजर्स को बहुत जल्द नया फोल्डेबल iPhone देखने को मिल सकता है, जो कि 2026 तक लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत 2,000 डॉलर से 2,500 डॉलर.....
Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को लाने की तैयारी में है और इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यूजर्स को बहुत जल्द नया फोल्डेबल iPhone देखने को मिल सकता है, जो कि 2026 तक लॉन्च हो सकता है। इस फोन की कीमत 2,000 डॉलर से 2,500 डॉलर (लगभग 1 लाख 74 हजार 155 से 2 लाख 17 हजार 687 रुपए) के बीच हो सकती है।
Apple फोल्डेबल iPhone: लॉन्च और प्रोडक्शन डिटेल्स
Apple के प्रसिद्ध एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, कंपनी Q2 2025 तक इस फोन के स्पेसिफिकेशन फाइनल कर लेगी और फिर Q4 2026 से इसका मास प्रोडक्शन शुरू होगा। इस फोल्डेबल iPhone का डिजाइन काफी खास होने वाला है, जिस कारण इसका प्रोडक्शन थोड़ा धीमा हो सकता है। पहले बैच में सिर्फ 3 से 5 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट होगी।
2027 में आएगा दूसरा फोल्डेबल iPhone
Apple के पास इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के अगले वर्शन का भी प्लान है। Kuo के अनुसार, कंपनी 2027 तक दूसरा फोल्डेबल iPhone लाने का लक्ष्य रखती है, और तब तक कंपनी की कुल फोल्डेबल iPhone शिपमेंट 20 मिलियन यूनिट्स तक पहुंचने की उम्मीद है।
कैसा होगा पहला फोल्डेबल iPhone?
पहले फोल्डेबल iPhone में कुछ शानदार फीचर्स होने की संभावना:
- 7.8 इंच का क्रिज-फ्री (Creaseless) इनर डिस्प्ले
- 5.5 इंच का कवर डिस्प्ले
- टाइटेनियम एलॉय बॉडी और स्टेनलेस स्टील-टाइटेनियम हिंज
- जब फोन फोल्ड होगा तो इसकी मोटाई 9-9.5mm हो सकती है, जबकि ओपन होने पर इसकी मोटाई 4.5-4.8mm तक हो सकती है।
- Touch ID की वापसी भी हो सकती है। iPhone SE 4 के बाद Apple ने Touch ID को खत्म कर दिया था, लेकिन अब फोल्डेबल iPhone में इसे साइड बटन पर वापस लाने की संभावना जताई जा रही है।
जानिए, क्यों वापसी होगी Touch ID की?
Kuo का कहना है कि Apple फोल्डेबल iPhone में Touch ID को इसलिए वापस ला सकता है, क्योंकि Face ID को फोल्डेबल फोन में शामिल करना मुश्किल हो सकता है। इसकी वजह यह है कि Face ID के लिए जरूरी तकनीकी और इंटरनल स्पेस फोल्डेबल डिवाइस में मुश्किल से फिट हो सकता है। ऐसे में कंपनी Touch ID को फिर से एक ऑप्शन के रूप में लाकर यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहती है।
बताया जा रहा है कि Apple का फोकस AI-ड्रिवन एक्सपीरियंस पर होगा, ताकि यूजर स्मार्टफोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें। इसके अलावा, भारत और अन्य देशों में फोल्डेबल डिवाइस की मांग बढ़ रही है, जो Apple के फोल्डेबल iPhone की सफलता की संभावना को और मजबूत बनाती है। तो, अगर आप भी Apple के फोल्डेबल iPhone का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको अगले कुछ सालों में यह नया और रोमांचक स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है।