‘अकेले में आकर मिलो नहीं तो प्रैक्टिकल में फेल कर दूंगा…’ BSC छात्रा से वीडियो काल कर शिक्षक करता था अश्लील बातें

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 May, 2025 07:17 PM

the teacher used to talk obscenely to a bsc student through video call

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक टीचर द्वारा छात्रा के साथ गंदी बात करने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर शनिवार को परिजनों ने जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक टीचर द्वारा छात्रा के साथ गंदी बात करने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर शनिवार को परिजनों ने जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
PunjabKesari
फोन कर गंदी गंदी बातें कर कपड़े उतारने का दबाव
दरसअल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड पर स्थित चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज का है। जहां पर आज बीएससी फाइनल की एक छात्रा ने अपने परिजन और जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में पहुंचकर प्लांट पैथोलॉजी के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। छात्रा का कहना था कि अगर वह इसका विरोध करती तो प्रोफेसर उसे फेल करने की धमकी देता था। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर दुष्यंत कुमार रात में उसे फोन कर गंदी गंदी बातें कर कपड़े उतारने का दबाव बनाता था। जिससे परेशान होकर छात्रा ने जब आज जाट महासभा के कार्यकर्ताओं और अपने परिजनों के साथ पहुंचकर कॉलेज में हंगामा किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर को हिरासत में लेकर जहां इस मामले की तपतिश शुरू कर दी है। वही अब इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने भी आरोपी प्रोफेसर के विरुद्ध अपनी जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari
जाट महासभा ने पुलिस प्रशासन को दी चेतावनी
जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने तो इस मामले में पुलिस प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर आरोपी प्रोफेसर के विरुद्ध कोई उचित कार्रवाई पुलिस नहीं करती है तो जाट महासभा एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी, साथ ही धर्मवीर बालियान ने आरोपी प्रोफेसर को फांसी की सजा दिए जाने की मांग भी की है।
PunjabKesari
पीड़िता ने कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर दुष्यंत कुमार काफी टाइम से मुझे फोन मैसेज करते थे और गंदी-गंदी बातें करते थे। रात में भी 12:00 बजे 1 बजे वीडियो कॉल और वॉइस कॉल करते थे अगर मैं रिसीव नहीं करती थी तो मुझे बोलते थे कि मैं प्रैक्टिकल में नंबर कम कर देंगे या बैक लगवा देंगे। मुझे उन्होंने यह भी बोला था कि एक बार रूम पर आकर मिल लो यह सब बोलकर परेशान करके रख दिया था। उसके बाद मैंने कंप्लेंट की थी। मैं यह सोच रही थी कि मेरा फाइनल ईयर है तो यह ऐसे ही निकल जाए लेकिन इन्होंने कुछ ज्यादा ही परेशान कर दिया था। वॉयस कॉल में मेरे पास उनकी रिकॉर्डिंग है। उन्होंने गंदी-गंदी बातें बोल रखी हैं मुझसे और वीडियो कॉल पर यह बोलते थे कि कपड़े वगैरा निकल कर दिखा दो और मेरे से रुम में मिल लो। अगर मैं कॉलेज में आती थी तो वह मुझे देखते ही कॉल करने लगते थे कि मेरे डिपार्टमेंट में आकर मिल लो यह सब चीज बोलते थे। मतलब मैं इनकी मूवीस वगैरा देखी हुई है फिर इंस्टाग्राम पर मैंने उनकी आईडी देखी वहां से नंबर लेकर के मुझे पता चला कि ऐसे ऐसे मदद करते हैं इसलिए यहां मैं उनके पास आई थी। मशरूम कल्टीवेशन इनका एक ही सेमेस्टर में एक ही सब्जेक्ट था हमारे पास दुष्यंत कुमार बस सजा मिलनी चाहिए। उनको क्योंकि मेरा तो फाइनल ईयर है मैं तो चले जाऊंगी लेकिन मेरे बाद और भी लड़की आएंगे फिर उन्हें परेशान करेंगे इसलिए मैं यह चाहती हूं कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।
PunjabKesari
पीड़िता को मिला जाट महासभा का साथ
जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान का इस मामले में कहना है कि यह बेटी है इसी कॉलेज में अध्ययन कर रही है इसका फाइनल ईयर है। दुष्यंत नाम का एक प्रोफेसर है काफी समय से इसके साथ बदतमीजी छेड़खानी अश्लील फोटो भेजना अश्लील बातें करना इस तरह परेशान कर रहा था। इसने बहुत बार इनसे कहा मैं एक शिक्षा के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने आई हूं आप पर यह शोभा नहीं देता। आप मेरे गुरु हो लेकिन वह भेड़िया एक भी बात सुनने को तैयार नहीं था। बदतमीजी बढ़ती जा रही थी। बदतमीजी इस कदर बढ़ गई की है छात्रा मजबूर हो गई आत्महत्या करने पर तो इस केस से पहले बेटी ने बताया हम लोगों से कांटेक्ट किया कि मजबूरी है मैं परेशान हूं और कहीं मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही हमने कहा जाट महासभा के साथ है। आप हमारी बेटी हो हमें अपने पिता अपना चाचा समझो हम साथ देंगे, अपनी बेटी की तरह हम लड़ाई को लड़ेंगे और जो ना इंसाफी आपके साथ हो रही है वह नहीं होने देंगे इस विषय में यहां के जो प्रिंसिपल है हमने उनसे बात की उन्होंने हमसे रिटर्न में बेटी की तरफ से जो लिया हमने दे दिया यह भी कमेटी बना दी यह भी कार्रवाई कर रहे और अब हम इसमें पुलिस डिपार्टमेंट से इंस्पेक्टर साहब को co साहब यहां आए हैं इसे वार्ता करके FIR दर्ज कर रहे हैं।
PunjabKesari
जानिए क्या बोले कॉलेज के प्रिंसिपल
इस घटना की जानकारी देते हुए जहां चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल केपी सिंह का कहना है कि मामला यह है सर्वप्रथम 21 तारीख को एक छात्रा ने महिला हेल्पलाइन पर शिकायत करी लखनऊ हमारे प्रोफेसर के पास फोन आता है तो वह मेरे पास आए उन्होंने यह कहा कि अपना पक्ष महिला थाना में जमा कर दीजिए। उन्होंने अपना पक्ष लिख करके वहां जमा कर दिया उसके बाद इस लड़की का जो नाम आया इसको कांटेक्ट करने की कोशिश करें 21 तारीख से ही इसका कोई संपर्क नहीं हुआ इसके पेरेंट्स का कोई संपर्क नहीं हुआ। परसों इसके फादर से फोन पर बात हुई हमने कहा कि आप महाविद्यालय आ जाओ आपकी बेटी के साथ कोई प्रकरण है तो उन्होंने कल जो बीती हुई कल है आने का वादा किया था लेकिन वह नहीं आए इसी दौरान इसने समाज के लोगों से संपर्क कर लिया और आज यह सब लोग हमारे पास आए और हमें कुछ प्रतिपन दिया लिखित में तो इसके आधार पर जो कुछ प्रूफ दिए हैं। महाविद्यालय के स्तर पर जो विश्वविद्यालय के रूल हैं उसके आधार पर जांच करवा करके जो भी कार्रवाई होगी वह करेंगे।

सीओ सिटी राजू कुमार साव की माने तो छोटू राम डिग्री कॉलेज सर्कुलर रोड जो थाना सिविल लाइन में पड़ता है। एक बालिका द्वारा जो यहां पढ़ाने वाले प्रोफेसर थे छेड़खानी और परेशान करने की बात बताई थी। परिजन आए थे और उन्होंने यहां करके इस विषय को उठाया पुलिस को जानकारी तब हुई मौके पर आया गया पूरे प्रकरण की जानकारी ली गई बालिका जो आरोप लगा रही है उसे तहरीर प्राप्त कर लिया सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है आरोपी प्रोफेसर को विरासत में लेकर के पूछताछ कर करके आगे की विधिवत कार्रवाई की जाएगी। बताया मैं यह छोटू राम डिग्री कॉलेज है यहां का यह प्रकरण है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!