Edited By Pooja Gill,Updated: 15 May, 2025 04:30 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बिजली विभाग के एसडीओ को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर एक युवती और उसके परिजनों ने...
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बिजली विभाग के एसडीओ को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर एक युवती और उसके परिजनों ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बताया जा रहा है कि युवती ने पहले एसडीओ से दोस्ती की और इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगी। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने आरोपी युवती और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानिए मामला
जानकारी के मुताबिक, एसडीओ के भाई ने इस मामले में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उनके दिव्यांग भाई शावेज अल्वी बिजली निगम में एसडीओ हैं। उनकी तैनाती मुरादाबाद में है और वह दिल्ली रोड स्थित हाईडिल कॉलोनी में सरकारी आवास में रहते हैं। 11 फरवरी 2025 को शावेज के फोन पर एक लड़की ने कॉल की और कहा कि गलती से आपका नंबर लग गया। इसके बाद उसने बातचीत शुरू कर दी और अपना नाम तबिंदा उर्फ गोशिया बताया। इसके बाद वह लगातार बातचीत करने लगी और एक दिन बुध बाजार में हिंदू कॉलेज के पास बुला लिया। यहां आरोपी युवती ने एसडीओ का व्हाट्सएप नंबर ले लिया। फिर युवती ने एसडीओ को ब्लैकमेल करते हुए 25 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।
एसडीओ ने खाया जहर
आरोप है कि युवती ने उसे धमकाना शुरू कर दिया कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो झूठे केस में फंसा देगी, फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी और बदनाम करने की भी धमकी दी। आरोप है कि 30 मार्च को आरोपी युवती, अपने भाई, मामा और एक अन्य रिश्तेदार के साथ शावेज के आवास पर पहुंच गई और 25 लाख रुपये मांगे। ब्लैकमेलिग के बाद परेशान होकर उनके भाई शावेज ने अपने घर से दो लाख रुपये मंगवाकर आरोपियों को दिए थे। फिर भी युवती और परिजनों ने उसे तंग करना नहीं छोड़ा। जिसके बाद एसडीओ ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन समय पर अस्पताल ले जाने की वजह से उसकी जान बच गई। अब उसके भाई ने तहरीर देकर मझोला थाने में कुंदरकी के चकफाजलपुर निवासी तबिंदा उर्फ गोशिया, उसके भाई अल्तमश, मामा व एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल, मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।