mahakumb

Irfan Solanki on Yogi: सपा विधायक ने योगी के जन्मदिन पर ऐसी बात बोली कि लोग देखते रह गए चेहरा…VIDEO

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Jun, 2023 09:07 PM

कानपुर कोर्ट में पेशी पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाई दी. कोर्ट में पेशी पर पहुंचे सपा विधायक ने कहा कि "योगी जी को हैप्पी बर्थडे". वहीं पेशी के बाद पुलिस सपा विधायक...

Kanpur News: ये है कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.... और कह रहे हैं कि उकना भी जन्मदिन है उन्हे भी बधाई दे दो.. दरअसल महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर के MP\MLA कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था... जहां पेशी के बाद चमचमाती येलो टी-शर्ट पहने इरफान सोलंकी से सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर सवाल पूछा गया तो वो ये कहते नजर आए कि आज मेरा भी जन्मदिन है.... हमे भी बधाई दे दो..

तो फूल कॉन्फिडेंस के साथ कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी बधाइंयों का आदान प्रदान करते नजर आए... इरफान सोलंकी को चार मामलों में कानपुर की MP\MLA  कोर्ट में पेश होना था.. जिसमें 3 मामलों में कोर्ट ने अगली डेट दे दी है...वहीं आगजनी वाले मामले में 12वें गवाह की गवाही होनी थी.. वहीं इरफान सोलंकी के वकील ने कहा कि इरफान के बैरक में मच्छर और मेंढक होने की समस्या को सुन लिया है... तो फिलहाल इरफान सोलंकी का सीएम योगी को जन्मदिन का बधाई देने का ये अवतार अब वायरल है...

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!