लखनऊ में BJP कार्यकर्ताओं के लिए 3 दिन फ्री दिखाई जाएगी 'द साबरमती रिपोर्ट', CM योगी भी आज देखेंगे फिल्म

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Nov, 2024 02:04 AM

the sabarmati report will be shown free for 3 days for bjp workers in lucknow

गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को 21 , 22 , 23 नवंबर को फ्री दिखाने की व्यवस्था की गई है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आलमबाग बस स्टैंड गेटवे...

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को 21 , 22 , 23 नवंबर को फ्री दिखाने की व्यवस्था की गई है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आलमबाग बस स्टैंड गेटवे मॉल पर आयोजित होने वाले शो को दिखाने के लिए कार्यकर्ताओं के लिए फ्री टिकट की व्यवस्था की है।
PunjabKesari
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज द साबरमती एक्सप्रेस फ़िल्म देखेंगे। सीएम योगी सुबह 11.30 बजे लखनऊ के फीनिक्स प्लासियो माल में फ़िल्म देखेंने पहुंचेगे। वहीं 21 नवंबर को महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी 12 से 3 बजे के शो में कैंट पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे। इसके बाद 3 से 6 बजे में सरोजिनी नगर विधानसभा कार्यकर्ताओं को फ्री मूवी दिखाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार 22 तारीख को पूर्व और मध्य और 23 तारीख को उत्तर व पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता फिल्म देखने जाएंगे।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म गोधरा में जो घटना घटी थी उसके बारे में सच्चाई बयां करती है, दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा समय लगा। गोधरा कांड की सच्चाई को इस फिल्म में बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि वह परिवार के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' अवश्य देखें और गोधरा कांड में हुए नरसंहार की हकीकत को जानें और समझे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!