शहर में IG...10 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी ; फिर भी बदमाशों ने बिजनेसमैन के बेटे को दौड़ाकर मारी गोली, हत्या कर मौके से हुए फरार

Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Mar, 2025 01:47 PM

the miscreants chased and shot the businessman s son

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को बाइक सवार दबंगों ने शहर के बीचों-बीच चौराहे पर पुलिस चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर एक स्कूटी सवार छात्र को दौड़ाकर गोली मार दी। गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को बाइक सवार दबंगों ने शहर के बीचों-बीच चौराहे पर पुलिस चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर एक स्कूटी सवार छात्र को दौड़ाकर गोली मार दी। गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बीच चौराहे पर दौड़ाकर मारी गई गोली
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला थाना सदर कोतवाली क्षेत्र की मिश्राना पुलिस चौकी के पास का है। यहां दबंगों ने बीच चौराहे पर स्कूटी सवार 17 वर्षीय अमोघ सेठ को सड़क पर दौड़ाकर एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। 

घटनास्थल से चंद कदम दूर गश्त कर रहे थे IG प्रशांत कुमार 
बता दें कि जिस वक्त शहर के बीचों-बीच दबंगों ने अमोघ सेठ को दौड़ाकर गोली मारी थी, उस समय चंद कदम दूर लखनऊ जोन के आईजी प्रशांत कुमार लखीमपुर में गश्त कर रहे थे। आईजी प्रशांत कुमार आगामी होली और ईद जैसे त्योहारों के मद्देनजर शहर में गश्त लगा रहे थे।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना 
दबंगों द्वारा छात्र को दौड़ाकर गोली मारने की घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी सवार छात्र को दबंग दौड़ाते हुए लाते हैं। फिर एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार देते हैं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।

गुंडे की पोस्ट शेयर करता था आरोपी 
गौरतलब हो कि पुलिस छानबीन में यह सामने आया है कि 17 वर्षीय छात्र को गोली मारने वाला आरोपी अनमोल पूरी उर्फ बाला अपने इंस्टाग्राम पर हर पोस्ट में लिखना था कि थिंक लाइक ए गैंगस्टर। इतना ही नहीं पुलिस छानबीन में यह भी सामने आया कि आरोपी अक्सर गुंडे की पोस्ट शेयर करता था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!