Bareilly News: लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Mar, 2025 06:42 PM

missing youth s body found family members suspect murder

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 24 मार्च से लापता एक युवक का शव रविवार को गेहूं के खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना शाही थानाक्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचे उसकी शिनाख्त की।...

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 24 मार्च से लापता एक युवक का शव रविवार को गेहूं के खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना शाही थानाक्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचे उसकी शिनाख्त की। वहीं मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। शाही थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधीर कुमार ने बताया कि बसई गांव के रहने वाले ईश्वरी प्रसाद ने जानकारी दी कि उनका भाई खेमकरन लाल (25) 24 मार्च को घर से निकला था, जिसके बाद से वह लापता है।

उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने लाल की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जिसके बाद 27 मार्च को ईश्वरी प्रसाद ने थाने में अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह किसी ने दुनका में गेहूं के खेत में शव पड़े होने की सूचना दी थी, जिसके बाद ईश्‍वरी प्रसाद ने मौके पर जाकर शव की पहचान की और पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने रंजिश से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक खेमकरन लाल का शव बसई गांव से चार किलोमीटर दूर मिला। पुलिस ने बताया कि मौके पर पानी की तीन बोतलें, प्लास्टिक के चार गिलास व शराब के खाली बोतलें और कुछ पाउच पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि खेमकरन के साथ अन्य लोग भी होंगे और सबने मिलकर शराब पी होगी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी होगी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!