अब्दुल्लाह रेजीडेंसी कॉलोनी में हिंदुओं की नो एंट्री के मुद्दे ने पकड़ा तूल! योगी के मंत्री ने उठाई जांच की मांग, कहा- खामियां मिलीं तो गरजेगा बुलडोजर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Sep, 2025 06:07 PM

the issue of no entry of hindus in abdullah residency colony has gained momentum

मेरठ के हापुड़ रोड इलाके पर बन रही अब्दुल्लाह रेजिडेंसी नाम से कॉलोनी विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में हिंदू धर्म के लोगों को संपत्ति ना देने की बात कही गई जिसके बाद ये मुद्दा तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। साथ...

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ के हापुड़ रोड इलाके पर बन रही अब्दुल्लाह रेजिडेंसी नाम से कॉलोनी विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में हिंदू धर्म के लोगों को संपत्ति ना देने की बात कही गई जिसके बाद ये मुद्दा तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही साथ ये बात भी बताई जा रही है कि इस कॉलोनी को बनाने वालों ने इस कॉलोनी में केवल मुसलमान को ही प्लॉट बेचने की बात कही है, साथ ही हिंदुओं की कॉलोनी में नो एंट्री की बात को कहा गया जिसके बाद ये मामला राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाए हुए हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ने कॉलोनी की जांच कराए जाने की बात कही है। साथ-साथ इस बात का भी अंदेशा जताया है कि अगर जांच में कोई खामी मिलती है तो इस कालोनी पर बुलडोजर भी चलाया जा सकता है।

यहां कॉलोनी नहीं बल्कि भविष्य के लिए बन रहा धार्मिक स्थल
दरअसल, मेरठ के दक्षिण विधानसभा के हापुड़ रोड इलाके पर अब्दुल्लाह रेजिडेंसी के नाम से एक कॉलोनी बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी को बनाने वाले कॉलोनाइजरों ने इस कॉलोनी में सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों को जगह देने की बात कही, साथ ही साथ हिंदुओं के लिए कॉलोनी में कोई जगह न देने का ऐलान किया गया। जिसके बाद ये मुद्दा तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं इस मामले पर हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि कॉलोनी के द्वारा इस तरीके का ऐलान किया जाना सरासर गलत है और इस कॉलोनी को बनाने वाले कॉलोनाइजरों ने जिस तरीके से हिंदुओं को जमीन न बेचने का ऐलान किया है वो निंदनीय है। जिसके चलते उनकी मुख्यमंत्री से मांग है कि इस कॉलोनी की पूरी तरीके से जांच होनी चाहिए कि आखिर इस कॉलोनी में किसका पैसा बनाने के लिए लगा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजरों के द्वारा हिंदुओं को जमीन न बेचने का ऐलान किया गया है उससे एक बार ज़ाहिर है कि यहां कॉलोनी नहीं बल्कि कोई धार्मिक स्थल भविष्य के लिए बनाया जा रहा है जिसके चलते हैं उनकी मांग है कि इस कॉलोनी पर बुलडोजर चलना चाहिए।

योगी के मंत्री ने उठाई जांच की मांग
वहीं इस मामले में मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार में सांप्रदायिक सद्भाव की बात कही जा रही है। साथ ही साथ सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है और मौजूदा सरकार में इस तरीके से धार्मिक भेदभाव की बात सरासर गलत है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस मामले में जांच कराई जा रही है और ये बात भी सामने आई है कि इस कॉलोनी में किसी गैंगस्टर की भी संलिप्तता है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी में एक मस्जिद भी बनाई गई है और कॉलोनी में हिंदुओं को संपत्ति न बेचकर सिर्फ मुसलमानों को ही संपत्ति बेचने की बात कही गई है जो कि सरासर गलत है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराई जा रही है और अगर जांच में खामियां पाई जाती हैं तो बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!