एसआईआर को लेकर ‘लठैतवादी'दलों में दिख रही घबराहट, लोकतंत्र के लिए अच्छी बात: केशव प्रसाद मौर्य

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Nov, 2025 08:12 PM

the hegemonic parties are showing signs of anxiety about the sir a good thing

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लठैतवादी दलों का डरना अच्छी बात है। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिए बगैर इशारों में हमला करते हुए कहा है कि 'मतदाता सूची के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लठैतवादी दलों का डरना अच्छी बात है। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिए बगैर इशारों में हमला करते हुए कहा है कि 'मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद‘लठैतवादी'दलों में जो घबराहट दिख रही है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है।

 उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि‘लठैतवादी'दलों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनर्निरीक्षण (एसआईआर) से डरना अच्छी बात है। अभी तक ऐसे दल लाठियों के बल पर अपनी राजनीति चमकाते थे। लेकिन एसआईआर जैसे नेक कार्य के बाद ऐसे दलों की राजनीति पर हमेशा के लिए विराम लग जाएगा।

गौरतलब है कि एसआईआर को लेकर एक दिन पूर्व बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि ' बिहार में जो खेल एसआईआर ने किया है, वह अब देश के अन्य राज्यों में दोहराया नहीं जा सकेगा।' उन्होंने दावा किया कि इस‘‘साज़शि‘'का भंडाफोड़ हो चुका है और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश सहित किसी भी राज्य में भाजपा ऐसी रणनीति लागू नहीं कर पाएगी। यादव ने इसे‘‘पीपीटीवी (पीडीए प्रहरी टीवी)‘'बताते हुए कहा कि जैसे सीसीटीवी हर गतिविधि को रिकॉडर् करता है, वैसे ही पीडीए प्रहरी बूथ से लेकर मतगणना तक हर स्तर पर सतकर् रहकर लोकतंत्र की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा,‘‘भाजपा दल नहीं, छल है। लेकिन अब छल की राजनीति सफल नहीं होगी।‘

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!