सारस के दोस्त ‘आरिफ’ की बढ़ी मुश्किलें, अब वन विभाग ने जारी किया नोटिस; FIR भी दर्ज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Mar, 2023 12:23 AM

the difficulties of saras s friend  arif  increased fd has issued a notice

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी (Stork bird) से दोस्ती (Friendship) को लेकर चर्चा में आये आरिफ (Arif) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, वन विभाग (Forest department)  ने उसे नोटिस (notice)...

अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी (Stork bird) से दोस्ती (Friendship) को लेकर चर्चा में आये आरिफ (Arif) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, वन विभाग (Forest department)  ने उसे नोटिस (notice) जारी कर आगामी चार अप्रैल को तलब किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
PunjabKesari
गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह की तरफ से आरिफ को शनिवार को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नोटिस के अनुसार, आरिफ को आगामी चार अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हो कर बयान दर्ज कराने को कहा गया है। सिंह ने बताया कि 21 मार्च को आरिफ के घर से वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था जिसे कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है। इस बीच
PunjabKesari
आरिफ ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नोटिस दी गयी है। आरिफ ने वीडियो में सफाई दी है, ''मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, सारस मुझे खेत में घायल अवस्था में मिला था और मैं अपने घर लाकर उसका इलाज किया, लेकिन मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि सारस हमारे साथ रहे।'' उन्होंने कहा, '' मैं सोचता था कि ठीक होने के बाद वह हमारे यहां से चला जाएगा, लेकिन वह जाता था और फिर चला आता था, मैंने जबरदस्ती सारस को नहीं रखा था, इस मामले में मैं पूरी तरह निर्दोष हूं।''
PunjabKesari
गौरतलब है कि अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था। उसकी टांग टूटी थी। आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था। पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था। इसके अलावा वह आरिफ के पीछे-पीछे चलता था। इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच मार्च को दोनों से मिलने के लिए अमेठी आए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!