Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Mar, 2023 12:23 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी (Stork bird) से दोस्ती (Friendship) को लेकर चर्चा में आये आरिफ (Arif) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, वन विभाग (Forest department) ने उसे नोटिस (notice)...
अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी (Stork bird) से दोस्ती (Friendship) को लेकर चर्चा में आये आरिफ (Arif) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं, वन विभाग (Forest department) ने उसे नोटिस (notice) जारी कर आगामी चार अप्रैल को तलब किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह की तरफ से आरिफ को शनिवार को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। नोटिस के अनुसार, आरिफ को आगामी चार अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हो कर बयान दर्ज कराने को कहा गया है। सिंह ने बताया कि 21 मार्च को आरिफ के घर से वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था जिसे कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है। इस बीच

आरिफ ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नोटिस दी गयी है। आरिफ ने वीडियो में सफाई दी है, ''मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, सारस मुझे खेत में घायल अवस्था में मिला था और मैं अपने घर लाकर उसका इलाज किया, लेकिन मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि सारस हमारे साथ रहे।'' उन्होंने कहा, '' मैं सोचता था कि ठीक होने के बाद वह हमारे यहां से चला जाएगा, लेकिन वह जाता था और फिर चला आता था, मैंने जबरदस्ती सारस को नहीं रखा था, इस मामले में मैं पूरी तरह निर्दोष हूं।''

गौरतलब है कि अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था। उसकी टांग टूटी थी। आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था। पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था। इसके अलावा वह आरिफ के पीछे-पीछे चलता था। इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच मार्च को दोनों से मिलने के लिए अमेठी आए थे।