सिपाही ने की छेड़छाड़ और मांगा फोन नंबर… फिर महिला ने कनपुरिया स्टाइल में सिखाया सबक, कॉलर पकड़कर थाने पहुंचाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Oct, 2025 02:49 AM

the constable molested him and asked for his phone number then the girl taught

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने हिम्मत की मिसाल पेश की है। राह चलते छेड़खानी करने और फोन नंबर मांगने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल को महिला ने न केवल रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि उसकी कॉलर पकड़कर सीधे थाने तक ले गई। मामला सामने आने के बाद आरोपी...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने हिम्मत की मिसाल पेश की है। राह चलते छेड़खानी करने और फोन नंबर मांगने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल को महिला ने न केवल रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि उसकी कॉलर पकड़कर सीधे थाने तक ले गई। मामला सामने आने के बाद आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

काकादेव क्षेत्र का मामला
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार दोपहर काकादेव थाना क्षेत्र की है। 38 वर्षीय महिला लोहारन भट्टा इलाके की रहने वाली है। वह आरटीओ ऑफिस के पास हैलट पुल के नीचे स्टांप पेपर खरीदने गई थी। आरोप है कि घर लौटते समय गोल चौराहे के पास नजीराबाद थाना क्षेत्र की पीआरवी-4721 में तैनात कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह ने महिला का पीछा करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने बताया, “पहले तो मैं चुप रही, लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती गईं।” डर के कारण वह घर भागी और अपनी मां व बहन को पूरी घटना बताई। तीनों महिलाएं साहस दिखाते हुए दोबारा मौके पर पहुंचीं।

कॉलर पकड़कर थाने पहुंचाई
महिला ने बताया कि जब उसने आरोपी का वीडियो बनाने की कोशिश की तो सिपाही ने मोबाइल छीनने और हाथ मरोड़ने की कोशिश की। इसके बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी उसने कॉन्स्टेबल का कॉलर पकड़कर उसे मौके पर ही रोक लिया और डायल-112 को कॉल किया। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी को थाने ले जाया गया। काकादेव थाने में महिला की तहरीर पर छेड़खानी और अभद्रता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

क्या बोले अधिकारी?
एसीपी स्वरूप नगर सुमित रामटेके ने बताया, “कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं, इसलिए आरोपी को तत्काल निलंबित किया गया है।” इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर शहरभर में चर्चा है। स्थानीय लोग महिला की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!