UP News: सजने के लिए ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी संग रफूचक्कर,  अब दूल्हा पक्ष कर रहा ये डिमांड

Edited By Imran,Updated: 17 Jun, 2023 07:25 PM

the bride went to the beauty parlor to beautify herself with her lover

UP News:  हमीरपुर में एक शादी के घर में बरात आने से एक घंटे पहले अफरातफरी मच गई जब परिजनों को सूचना मिली की उनकी बेटी ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई है। इस सूचना के बाद जहाँ वधु पक्ष अपनी बेटी की तलाश में जुटा हुआ है तो वहीँ वर पक्ष...

UP News:  हमीरपुर में एक शादी के घर में बरात आने से एक घंटे पहले अफरातफरी मच गई जब परिजनों को सूचना मिली की उनकी बेटी ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई है। इस सूचना के बाद जहाँ वधु पक्ष अपनी बेटी की तलाश में जुटा हुआ है तो वहीँ वर पक्ष बरात की तैयारी में खर्च हुए धन की वापसी की बात कह रहा है।

PunjabKesari

शादी से कुछ देर पहले ही दुहलन के ब्यूटी पार्लर से रफूचक्कर होने का यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहाँ पुराने बेतवा घाट से बारात आनी थी। एक तरफ वर पक्ष बारात लेकर जाने की पूरी तैयारी में था, तो वहीँ वधु पक्ष में बारातियों का स्वागत सत्कार करने की तैयारी कर चुका था और बेटी को सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर भेजा जा चुका था। जिसके साथ उसकी चाची भी ब्यूटी पार्लर गई हुई थी। लेकिन जब चाची ब्यूटी पार्लर से अकेली घर लौटी तो शादी के घर में अफरातफरी मच गई। वधु के पिता सहित परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है की उनके मोहल्ले का ही एक युवक उनकी बेटी को ब्यूटी पार्लर से अपने साथ ले गया है। इस सूचना के बाद से ही वर पक्ष के घर में भी डीजे की आवाज़ थम गई है।

PunjabKesari

 दूल्हे मोहित ने बताया की वह सज संवर कर बरात लेकर जाने की तैयारी कर चुका था, अचानक सूचना मिली की युवती ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई है। तो वहीँ मोहित की माँ ने बताया की मोहित के पिता की मौत के बाद से जैसे तैसे पैसों का इंतज़ाम कर के उन्होंने बेटे की शादी की तैयारी की थी। मेहनत मशक्कत का पैसा बर्बाद हुआ है, यह पैसा अब उन्हें कौन देगा। मोहित की माँ ममता ने कहा की घर से बारात निकलने के मौके पर ही उन्हें सूचना मिली की जिस लड़की को वह बहू बना कर घर लाने वाली थी तो कुछ देर पहले ही ब्यूटी पार्लर से रफूचक्कर हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!