Edited By Ramkesh,Updated: 25 May, 2025 03:08 PM

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है, यहां चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव में एक युवती की 23 मई को शादी थी। शादी के दिन घराती और बारातियों में खुशी का माहौल था, बारात भी समय से आई, लेकिन जब युवती मंडप में गई...
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है, यहां चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव में एक युवती की 23 मई को शादी थी। शादी के दिन घराती और बारातियों में खुशी का माहौल था, बारात भी समय से आई, लेकिन जब युवती मंडप में गई तो रस्मों के दौरान अचानक हंगामा करने लगी। दरअसल, डाल पर सोने का हार न आने की जानकारी होने पर दुल्हन ने शादी करने से इनकार दिया। रातभर चली पंचायत के बाद भी दुल्हन नहीं मानी। इसके बाद समाधान के लिए दोनों पक्षों ने पुलिस को बुलाया। फिर भी बात नहीं बनने पर बिना शादी के बारात लौट गई।
सोने का हार न लाने पर बड़ा विवाद
आप को बता दें कि मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव का है। जहां 23 मई को पार्वती पुत्री घेराऊ के विवाह की तैयारी चल रही थी सभी नाते रिश्तेदार मौजूद थे। वर पक्ष अभिषेक गौतम पुत्र पन्नलाल गौतम निवासी ग्राम बनकट लोदी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर विवाह करने के लिए बारात लेकर पहुंचा। रात में हंसी ख़ुशी के साथ द्वारपूजा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दोनों पक्ष पूरी तरह जश्न में डूबे थे। लेकिन ससुराल पक्ष की तरफ से जब गहनों को मंडप में सार्वजनिक किया गया तो उसमें हार नहीं था यह देखकर दुल्हन भड़क गई। शादी से इनकार कर दिया।
रात भर चली पंचायत नहीं बनी बात
बताया जा रहा है शादी में सोने के हार को लेकर बढ़े विवाद के बाद दोनों पक्षों ने रात भर रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ पंचायत की। उसके बाद भी बाद बात नहीं बनी। उसके बाद दोनो पक्ष ने पुलिस पुलिस बुलवा ली। पुलिस ने भी सुलह समझौता की कोशिश की लेकिन बता नहीं बनी। दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई, इस पर दोनों पक्ष आपस में समझौता करके अपने अपने घर को लौट गए।