CM Yogi को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, खुद को बताया था ISI का एजेंट ; दो भाइयों की जमीन हड़पने की थी साजिश

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Apr, 2025 04:30 PM

the accused who threatened to kill cm yogi has been arrested

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने चुनावी रंजिश का बदला लेने के लिए विरोधियों के नाम से पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में पत्र भेजा था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के...

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने चुनावी रंजिश का बदला लेने के लिए विरोधियों के नाम से पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में पत्र भेजा था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह बात स्वीकार की है। पुलिस के पास आए पत्र के बाद सदर बाजार थाने के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सीएम योगी को दस अप्रैल को जान से मारने की धमकी देते हुए खुद को आईएसआई का एजेंट बताया था। 

दो भाइयों को फंसाने और उनकी जमीन हड़पने की नीयत से लिखा पत्र 
बता दें कि धमकी भरा पत्र भेजने वाले कथित आरोपी को सोमवार को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा निवासी एक व्यक्ति ने साजिश के तहत अपने गांव के ही दो भाइयों को पुलिस मामले में फंसाने और उनकी जमीन हड़पने की नीयत से मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी का पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि चार अप्रैल को उनके कार्यालय को एक पंजीकृत पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें प्रेषक के रूप में आबिद अंसारी का नाम दर्ज था।

पत्र में ये लिखा... 
पत्र में लिखा था ,‘‘आबिद तथा नसीम हम दोनों भाई गुनारा जलालाबाद में रहते हैं। आने वाली 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हम दोनों जान से मार देंगे क्योंकि उन्होंने हमारे रिश्तेदार मुख्तार अंसारी तथा अतीक अहमद को मुठभेड़ में मरवा दिया। उनके बेटों को जेल में डाल दिया इसलिए हम आपको चुनौती दे रहे हैं कि अगर बचा सकते हो तो बचा लो।” एसपी ने बताया कि पत्र में लिखा था, “पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है और हम लोगों ने आईएसआई से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और हम उसके एजेंट हैं। दस अप्रैल का दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आखिरी दिन होगा।” 

आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई थी टीम 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पत्र के बाद उन्होंने सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराते हुए टीम बना दीं। उन्होंने कहा कि पुलिस की छानबीन में मामले में संदिग्ध जलालाबाद के गुनारा निवासी अजीम का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी अजीम को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजीम ने बताया है , “हमने यह पत्र आबिद तथा नसीम के नाम से इसलिए भेजा था ताकि इनको फंसा दें और हम उनकी जमीन पर कब्जा कर लें। हमने इसी उद्देश्य से यह पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा था क्योंकि इसमें हमारे नाम का कहीं जिक्र नहीं था।” पुलिस ने आरोपी अजीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!