बरेली में आवारा कुत्तों का आतंक: घर के बाहर खेल रहे 2 बच्चों पर किया हमला, एक की मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 May, 2023 12:19 PM

terror of stray dogs in bareilly 2 children playing outside

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कुत्तों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बच्चों को बुरी तरह नोच-नोच कर गंभीर रूप से घायल....

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में कुत्तों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बच्चों को बुरी तरह नोच-नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दूसरा बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि घटना जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौटिया की है। जहां ईदगाह के पास खेल रहे बच्चों पर अचानक एक आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। इसी दौरान कुछ बच्चे भाग गए और कुछ पास लगे एक आम के पेड़ पर चढ़ गए। इसी बीच एक 12 वर्षीय बच्चा वही खड़ा रह गया, जिस पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों को अयान पर हमला करता देख पेड़ पर चढ़े बच्चों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की चिल्लाने की अवाज सुनकर मदद के लिए ग्रमिण भाग आए, लेकिन तब तक कुत्तों ने अयान को नोच-नोच कर मार डाला था। वहीं, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स का कहना है कि कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाकर उनका बधियाकरण कराया जाए।

PunjabKesari

इसी कड़ी में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे एक 5 साल के अर्श पर भी हमला कर दिया। अर्श के रोने की आवाज सुनकर उसके पिता बाहर आए और उन्होंने कुत्तों को भगाया। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने अर्श के सिर, हाथ-पैर से कई जगह मांस नोच लिया था। आनन-फानन में उसके पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि गांव में 2 घटनाएं होने से ग्रामीणों ने बच्चों का घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा लाठियां लेकर गलियों में पहरेदारी की जा रही। वहीं, इस बारे में बरेली IVRI के वैज्ञानिक डॉ अभिजीत पावड़े का कहना है कि भूखे कुत्ते इस तरह हमला करते हैं, जो प्रतिदिन मांस के आदी होते है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!