BJP मंडल कोषाध्यक्ष को RPF जवान ने गिराकर पीटा, लात-घुसों से बीच सड़क पर मारा

Edited By Imran,Updated: 30 Mar, 2025 03:55 PM

bjp mandal treasurer was beaten up by rpf jawan after being knocked down

यूपी के बरेली जिले में भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता सड़क पर गिरकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक आरपीएफ जवान ने भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष को सड़क पर गिरा गिरा कर लात-घुसों से सरेआम पीट दिया। पीड़ित भाजपा नेता ने इस मामले में पहले...

बरेली ( जावेद खान ): यूपी के बरेली जिले में भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता सड़क पर गिरकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक आरपीएफ जवान ने भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष को सड़क पर गिरा गिरा कर लात-घुसों से सरेआम पीट दिया। पीड़ित भाजपा नेता ने इस मामले में पहले कर्मचारी नगर पुलिस चौकी में शिकायत की उसके बाद वो इज्जतनगर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने आरपीएफ जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक कालोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में मंडल कोषाध्यक्ष है। उनका 100 फुटा रोड पर टाइल्स का शो रूम है। रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपना शो रूम बंद करके अपनी कार से अपने वापस जा रहे थे। अजय गुप्ता ने बताया कि वो मिनी बाईपास होते हुए अपने घर जा रहे थे। तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी कार को ओवरटेक किया। युवक उनकी कार के आगे स्कूटी लहराते हुए चल रहा था। अजय गुप्ता ने बताया किसी तरह से वो अपनी कार स्कूटी सवार के पास लेकर आए और कार का शीशा नीचा करके उससे स्कूटी सही से चलाने को कहा। जिसके बाद स्कूटी सवार युवक आग बबूला हो गया। उसने अजय गुप्ता को गंदी गंदी गालियां दी। उन्होंने गलियों का विरोध किया तो कार से निकालकर युवक ने उन्हें सड़क पर गिरा गिरा कर लात घुसों से बेरहमी से पीटा।
PunjabKesari
अजय गुप्ता ने बताया कि स्कूटी सवार युवक ने जैसे ही मेरी कार पर भाजपा का झंडा देखा तो वो बोला तू बहुत बड़ा भाजपा का बन रहा है, अभी तेरी सारी नेतागिरी निकालता हूं। जिसके बाद उसने मार पीट शुरू कर दी। स्कूटी सवार युवक ने अपना नाम मनवीर चौधरी बताया। उसने बताया कि वो आरपीएफ में तैनात है। उसने कहा तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। वहीं आरपीएफ जवान शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा था। पिटाई के वक्त वहां मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया। वही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

घटना की जानकारी होते ही थाने पहुंचे कई भाजपा नेता वही भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष के साथ मारपीट की जानकारी होते ही तमाम भाजपा नेता इज्जतनगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने पीड़ित भाजपा नेता का मेडिकल करवाया है। और मामले आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!