Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Apr, 2025 05:22 AM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वीवीआईपी स्टाइल मॉल शनिवार को सितारों से जगमगा उठा, जब बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सुपरस्टार सनी देओल अपनी फिल्म 'जाट' के प्रमोशन के सिलसिले में मॉल पहुंचे। सनी देओल की एक झलक पाने के लिए मॉल में भारी संख्या में...
Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वीवीआईपी स्टाइल मॉल शनिवार को सितारों से जगमगा उठा, जब बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो सुपरस्टार सनी देओल अपनी फिल्म 'जाट' के प्रमोशन के सिलसिले में मॉल पहुंचे। सनी देओल की एक झलक पाने के लिए मॉल में भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।

सनी देओल का भव्य स्वागत वीवीआईपी ग्रुप की ओर से किया गया। इस खास मौके पर उमेश राठौर, वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स एंड मार्केटिंग, तथा वरिष्ठ प्रबंधन टीम भी मौजूद रही। सनी देओल ने दर्शकों ने पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। सवाल सुनते ही सिनेमा हाल मैं जाट हूं से... जैसे डायलाग से गूंज उठा। सनी देओल ने भी दर्शकों के उत्साह में साथ दिया और बुलंद आवाज में बोले, मैं जाट हूं...। उन्होंने इशारा किया कि यदि यह फिल्म सफल रही तो जाट पार्ट 2 भी आएगी।

इस दौरान उमेश राठौर ने कहा "वीवीआईपी स्टाइल मॉल में सुपरस्टार सनी देओल का स्वागत कर हम बेहद खुश हैं। उनके आगमन ने मॉल में उत्साह और ऊर्जा का शानदार माहौल बना दिया।"