18, 22 कैरेट Gold Price: जानिए आपके शहर में सोने-चांदी का भाव, दामों में फिर हुआ उतार-चढ़ाव

Edited By Imran,Updated: 09 Apr, 2025 12:20 PM

what is the price of gold and silver today

अगर आप भी आज बुधवार तो सोना (Gold Silver Price Today)  खरीदने का मन बना रहे हैं तो दुकान जाने से पहले आज का ताजा रेट जान लीजिए।  क्योंकि इन दिनों सोने के भाव में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। आपको बता दें कि आज सोने के भाव में 710 रुपए प्रति 10 ग्राम...

Gold Silver Rate today:  अगर आप भी आज बुधवार तो सोना (Gold Silver Price Today)  खरीदने का मन बना रहे हैं तो दुकान जाने से पहले आज का ताजा रेट जान लीजिए।  क्योंकि इन दिनों सोने के भाव में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। आपको बता दें कि आज सोने के भाव में 710 रुपए प्रति 10 ग्राम वृद्धि हुई है, लेकिन चांदी के दाम में 1000 रुपए की गिरावट आई है।

Gold Silver Price Today 
को सराफा बाजार के अनुसार, आज 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 83,050 , 24 कैरेट का भाव 90, 590 और 18 ग्राम सोने का रेट 67,950 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 93,000 रुपए चल रहा है।

18 कैरेट सोने का आज का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 67,950/- रुपये।
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 67, 830/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 67, 870 चल रहा है।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 68, 350/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।

22 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 82, 950/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 90, 590/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 82, 900/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

24 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90, 490 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90, 590/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 90, 440/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 90, 440/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

GOLD खरीदना है? कैसे चेक करें प्योरिटी?
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
24 कैरेट सोने में 1.0 शुद्धता (24/24 = 1.00) होनी चाहिए।
सोने को 999.9 शुद्धता (24 कैरेट) के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
22 कैरेट सोने में 0.916 शुद्धता (22/24 = 0.916) होनी चाहिए।
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

NOTE- ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!