लापता बच्चे का कंकाल 15 दिन बाद गेहूं के खेत में मिला, अंडरवियर और पजामा से हुई पहचान

Edited By Imran,Updated: 06 Apr, 2025 03:54 PM

skeleton of missing child found in wheat field after 15 days in shahjahanpur

जिले के थाना परौर क्षेत्र में 23 मार्च को घर के सामने से लापता 08 वर्षीय ऋतिक का कंकाल शनिवार रात को गेहूं के खेत से बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

शाहजहांपुर (नंदलाल ): जिले के थाना परौर क्षेत्र में 23 मार्च को घर के सामने से लापता 08 वर्षीय ऋतिक का कंकाल शनिवार रात को गेहूं के खेत से बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रविवार को बताया कि थाना परौर क्षेत्र गांव नरायन नगला के रहने वाले अजय राठौर का पुत्र ऋतिक (8) घर के सामने 23 मार्च को बकरी चरा रहा था जो घर वापस नहीं आया परिजनों ने उसकी तलाश की परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका।पुलिस ने पिता की तहरीर पर परोर थाने पर 36/25 थारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया था।27 मार्च को लापता ऋतिक के कपड़े घर के बहार पड़े मिले थे जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी।पुलिस की कई टीमें लापता बच्चे की तलाश में जुटी थी।

उन्होंने बताया कि बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नरायन नगला गांव के बहार गेहूं के खेत में कोई कंकाल पड़ा है।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के लापता बच्चे के पिता अजय राठौर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और टीम को खेत की कांबिग के दौरान कंकाल का अन्य अवशेष और लोअर मिला है पिता ने मौके से मिले लोअर और अंडरवियर से बच्चे की पहचान की।पुलिस खेत में मिले कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मामले के खुलासे के लिए टीमें जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!