Noida crime news: ‘लिव इन पार्टनर' के शादी से इनकार करने पर छात्रा ने आत्महत्या की, मामला दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Dec, 2024 11:26 AM

student commits suicide after live in partner refuses to marry her

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप' में रह रही एक छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने...

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप' में रह रही एक छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के मामा की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पंखे से लटका मिला शव
उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को पीड़िता ने सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा बलिया की रहने वाली थी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) नोएडा में बीबीए की पढ़ाई करती थी। अंजलि और आरोपी युवक सतीश सूरजपुर में रहते थे।

 जानिए घटना पर बोली पुलिस ‍?
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पता चला कि सतीश एक कंपनी में काम करता है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को दुर्गा दत्त सिंह ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 18 वर्षीय भांजी अंजलि सिंह के साथ ‘लिव इन रिलेशनशिप' में रह रहे उसके पार्टनर सतीश उर्फ संतोष ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज
 रिपोर्ट के अनुसार, सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि एक दिन अंजलि ने अपनी मां और बहन को फोन करके बताया था कि सतीश अब उससे शादी करना नहीं चाहता। उन्होंने आरोप लगाया कि सतीश द्वारा शादी से मना करने से परेशान अंजलि ने दो दिसंबर को कस्बा सूरजपुर स्थित घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (किसी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने, मजबूर करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस ने फरार आरोपी युवक को बुधवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!