Edited By Ramkesh,Updated: 02 Sep, 2022 06:06 PM

मादक पदार्थो के सौदागरों के सिंडीकेट को नेस्तानाबूद करने के अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में और अधिक चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रग माफिया...
लखनऊ: मादक पदार्थो के सौदागरों के सिंडीकेट को नेस्तानाबूद करने के अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में और अधिक चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने प्रदेश में ड्रग माफिया को पूरी तरह से नेस्तानाबूद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रूट का अध्ययन किया है। इसी के आधार पर नेपाल सहित दूसरे प्रदेशों की सीमा पर चौकसी और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि योगी के निर्देश पर यूपी पुलिस ने प्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से चलाये जा रहे अभियान को एक सप्ताह के लिए आठ सितंबर तक बढ़ा दिया है। साथ ही यूपी पुलिस ने ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ बहुउद्देश्यीय योजना तैयार की है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बार्डर और अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब और हुक्का बार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एक विशेष अभियान 24 से 31 अगस्त तक चलाया गया है।