सीएम योगी का सख्त निर्देश जिले के DM-SP खाली कराए धरना स्थल

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jan, 2021 06:53 PM

strict instructions of cm yogi dm sp of the district vacated picket site

उत्तर प्रदेश के मुख्मत्री योगी अदित्यनाथ ने जिले के डीएम एसपी पर को सख्त निर्देश दिए है कि धरना को तुरंत समाप्त कराए। सीएम योगी ने किसानों को घर वापस जाने के लिए धरना स्थल पर परिवहन विभाग की कई बसे भी लगा दी है। वहीं किसना नेता और पुलिस प्रशासन के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्मत्री योगी अदित्यनाथ ने जिले के डीएम एसपी पर को सख्त निर्देश दिए है कि धरना को तुरंत समाप्त कराए। सीएम योगी ने किसानों को घर वापस जाने के लिए धरना स्थल पर परिवहन विभाग की कई बसे भी लगा दी है। वहीं किसना नेता और पुलिस प्रशासन के बीच कई बात-चीत का दौर जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। उसके बावजूद भी अभी तक धरना स्थल नहीं खाली हुआ ।

बता दें कि किसानों का कहना था कि धरना कानून वापसी तक जारी रहेगा। बुधवार आधी रात के बाद अचानक पुलिस और प्रशासन की टीम धरना स्थल पर पहुंची और किसानों को तत्काल धरना खत्म करने के लिए कहा, जिस पर किसानों ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की किसानों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एक वृद्ध किसान कुछ मंदबुद्धि था, जिन्हें एंबुलेंस से उनके घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को हटाने के लिए किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं किया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!