Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Jan, 2025 12:10 PM
देवरिया में आज यानि गुरूवार को पुलिस महकमे में SP के तेवर से हड़कंप मचा रहा। जिले के पुलिस विभाग में गैर जिम्मेदार और अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग में हुई अनुशासनात्मक कारवाई जिले में काफी चर्चा में है। महकमे में...
देवरिया (विशाल चौबे) : देवरिया में आज यानि गुरूवार को पुलिस महकमे में SP के तेवर से हड़कंप मचा रहा। जिले के पुलिस विभाग में गैर जिम्मेदार और अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग में हुई अनुशासनात्मक कारवाई जिले में काफी चर्चा में है। महकमे में लंबे समय से अब्सेंट चल रहे सात पुलिस कर्मियों पर SP विक्रांत वीर ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी विक्रांत वीर ने पुलिस लाइन सहित विभिन्न थानों पर तैनात आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। यह सभी लंबे समय से बिना किसी सूचना के एब्सेंट चल रहे हैं। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कारवाई
SP देवरिया ने पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी लल्लन सिंह, मुख्य आरक्षी सुगन्ध चौहान, आरक्षी शिवम उपाध्याय, मईल थाने के मुख्य आरक्षी हरिशंकर यादव, महिला आरक्षी प्रियंका उपाध्याय थाना और पुलिस लाइन में तैनात फालोवर संजय दिवाकर अरसे से गैरहाजिर थे। इन सभी को अनुशासनहीनता के गंभीर मामलों में एसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी विक्रांत वीर ने यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी सूरत में पुलिस महकमे में अनुशासन टूटने नहीं दिया जाएगा, ऐसा करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।