अमित सिंह को बनाया गया यूपी के CM योगी का स्पेशल सेक्रेटरी

Edited By ,Updated: 14 Apr, 2017 03:44 PM

special secretary to cm yogi of up created amit singh

लखनऊ में तैनात रेलवे के सीनियर ऑफिसर अमित सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया....

लखनऊः लखनऊ में तैनात रेलवे के सीनियर ऑफिसर अमित सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया। अमित वर्तमान में लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं, जबकि इससे पहले अमित सिंह गोरखपुर में एनईआर के सीपीआरओ और एनईआर के जीएम के सेक्रेटरी पद पर तैनात रह चुके हैं।

बता दें, कि पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी अमित ने कुछ महीने पहले ही लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (आरपीओ) की कुर्सी संभाली थी। वर्तमान में सीनियर आईएएस ऑफिसर मृत्युंजय कुमार नारायण को सीएम के सचिव और साल 2003 बैच के आइएएस ऑफिसर रिग्जियान सैैम्फिल को सीएम योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव पद नियुक्त किया था।

गौरतलब है कि यूपी में सत्ता संभालने के करीब 1 महीने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में खास बात यह है कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के पसंदीदा आईएएस अफसरों को किनारे कर दिया है। उनमें से अधिकांश का तबादला कर उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!