Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Apr, 2022 02:14 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व सूचना सलाहकार और देवरिया सदर से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के हितों के लिये पूरी तरह से कटिबद्ध है।
देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व सूचना सलाहकार और देवरिया सदर से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के हितों के लिये पूरी तरह से कटिबद्ध है।
मणि ने सोमवार को बातचीत में कहा कि सपा ने देवरिया-कुशीनगर क्षेत्र से एमएलसी के उम्मीदवार के रूप में एक ऐसे व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारा है जो प्रदेश की जनता का गुनाहगार है। जो मेडिकल कालेज गोरखपुर में बच्चों के मौत का गुनाहगार है। वास्तव में सपा का चरित्र रहा है कि वह ऐसे लोगों को चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाती है, जो किसी न किसी अपराध के आरोपी रहते हैं। उल्लेखनीय है कि सपा ने देवरिया-कुशीनगर क्षेत्र से एमएलसी के उम्मीदवार के रूप में डॉ. कफील खान को मैदान में उतारा है।
उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र हमेशा से दागी रहा है। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव को सपा ने माफिया बनाम जनता का बनाने का प्रयास किया था लेकिन जनता ने सपा को करारा जवाब दिया और बताया कि वह माफियावाद की बजाय विकास चाहती है।