Edited By Imran,Updated: 15 Feb, 2025 06:23 PM
![snake releasing venom after biting](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_22_120843594untitledjdjd14-ll.jpg)
Saanp Ka Viral Video: सांप के काटने से इंसानों की मौत की खबर आने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप का जहर कैसा दिखता है, सांप का जहर कितना निकलता है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप इतना जहर निकाल रहा है कि उसे...
Saanp Ka Viral Video: सांप के काटने से इंसानों की मौत की खबर आने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप का जहर कैसा दिखता है, सांप का जहर कितना निकलता है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप इतना जहर निकाल रहा है कि उसे देखकर हर कोई हैरान है। यह वीडियो ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर @Sheetal2242 नामक यूजर ने पोस्ट किया, जिसे अब तक 3.96 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक सांप पत्थरों के बीच फंसा हुआ है। एक युवक उसका वीडियो बना रहा था और उसे वहां से हटाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच जैसे ही एक व्यक्ति उसके मुंह के पास चप्पल ले जाता है, सांप अचानक अटैक कर देता है और काटते ही जहर छोड़ने लगता है। जैसे ही एक व्यक्ति उसके मुंह के पास चप्पल ले जाता है, सांप अचानक अटैक कर देता है और काटते ही जहर छोड़ने लगता है. देखते ही देखते जहर पानी की तरह बहने लगता है और जमीन पर टपकने लगता है। यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
सांप के जहर की मात्रा कितनी होती है?
ऐसा नहीं है कि हर सांप के जहर मात्रा एक समान होती है। छोड़े गए जहर की मात्रा कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे उसकी प्रजाति, आकार, उम्र और खतरे की स्थिति. वैज्ञानिकों के अनुसार, कुछ प्रमुख विषैले सांपों की जहर उत्पन्न करने की क्षमता इस प्रकार होती है।
कोबरा: 100-200 मिलीग्राम प्रति दिन
रसेल वाइपर: 50-100 मिलीग्राम
करैत: 10-15 मिलीग्राम
सॉ-स्केल्ड वाइपर: 5-10 मिलीग्राम
हालांकि, हर बार काटने पर इतनी ही मात्रा में जहर निकले, यह जरूरी नहीं है. कई बार सांप बिना जहर छोड़े भी काटते हैं, जिसे “ड्राई बाइट” कहा जाता है.