mahakumb

'मैंने बहुत तकलीफें झेली.....' दो मिनट 16 सेकंड के वीडियो में अपना दर्द बता संदीप ने दी जान, झकझोर देगी प्रताड़ना

Edited By Purnima Singh,Updated: 15 Feb, 2025 06:31 PM

sandeep gave up his life after showing his pain in a two minute 16 second video

यूपी के मुरादाबाद जिले से एक ऑटो चालक का सुसाइड केस सामने आया है। ये सुसाइड केस बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले से काफी हद तक मिलता है। आत्महत्या से पहले ऑटो चालक ने दो मिनट 16 सेकंड का वीडियो बनाकर अपने साथ हुई प्रताड़ना के बारे में...

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले से एक ऑटो चालक का सुसाइड केस सामने आया है। ये सुसाइड केस बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले से काफी हद तक मिलता है। आत्महत्या से पहले ऑटो चालक ने दो मिनट 16 सेकंड का वीडियो बनाकर अपने साथ हुई प्रताड़ना के बारे में बताया है। ऑटो चालक ने वीडियो में पत्नी और ससुराल के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 

संदीप ने मानसिक प्रताड़ना और बेइज्जती का लगाया आरोप 
पूरा मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी आंबेडकर नगर का है। यहां 39 साल के ऑटो चालक संदीप कुमार ने बुधवार रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घातक कदम को उठाने से पहले संदीप ने दो मिनट 16 सेकंड का वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना और बेइज्जती करने का गंभीर आरोप लगाया है। 

भाई ने लगाया गंभीर आरोप
संदीप के भाई मनीष ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते आठ महीनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इस घटना से पहले संदीप को उसकी पत्नी के फूफा रॉकी ने एक कार्यक्रम में बुलाया था। जहां संदीप की पत्नी और उसका ससुराल पक्ष भी मौजूद था। यहां संदीप के साथ मारपीट की गई। साथ ही उसे बेइज्जत भी किया गया। रात 10:30 बजे घर लौटने के बाद संदीप पहली मंजिल पर चला गया। कुछ देर बाद जब छत से कुछ गिरने की आवाज आई तो परिजन ऊपर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि संदीप पंखे से लटका हुआ था। परिजनों ने आनन-फानन में संदीप को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत की पुष्टि हुई है। 

मामले में पुलिस का बयान 
इस मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि संदीप की पत्नी नीलम सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने संदीप द्वारा बनाए गए वीडियो को जांच में शामिल कर लिया है। इतना ही नहीं जांच के बाद मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया है। 

'मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया'
संदीप द्वारा बनाए गए वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि मैं किसी का दिल नहीं जीत पाया। गौरतलब हो कि संदीप की शादी 15 साल पहले हुई थी। दंपत्ति की दो बेटियां किट्टू और इनाया हैं। संदीप शाम को चाऊमीन और मोमोज का ठेला भी लगाता था। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!