Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Feb, 2025 08:47 AM
लखनऊ: महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ की वजह से कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों हो गई। जिसके कारण लोग काफी परेशान हुए। कल महाकुंभ से लौटने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ...
लखनऊ: महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ की वजह से कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों हो गई। जिसके कारण लोग काफी परेशान हुए। कल महाकुंभ से लौटने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमान अपने हाथों में ली है। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है। वहीं, सीएम ने माघ पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था की समीक्षा भी की है।
12 फरवरी को होगा महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व
बता दें कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में प्रमुख स्नान कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस अवसर के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व 12 फरवरी को 'माघ पूर्णिमा' पर होगा। देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का आकलन किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई दिशानिर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी जरूरी है।
सीएम ने दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने कहा, ‘‘पिछले एक सप्ताह में प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ बड़ी संख्या में निजी वाहन भी आ रहे हैं और स्नान पर्व पर यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘‘इसके मद्देनजर एक सुव्यवस्थित यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना लागू की जानी चाहिए। महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर यातायात थमने न दें। वाहनों को पार्किंग स्थलों पर ही लगवाएं। वसंत पंचमी की तरह ही व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जाए। बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन लागू किया जाए।