Edited By Imran,Updated: 15 Sep, 2024 06:52 PM
जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय एक लड़के की हत्या के आरोप में छह नाबालिगों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह खेतलपुर गांव के एक खेत में शिव शंकर प्रजापति (16) का शव बरामद किया गया था।
भदोही: जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय एक लड़के की हत्या के आरोप में छह नाबालिगों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह खेतलपुर गांव के एक खेत में शिव शंकर प्रजापति (16) का शव बरामद किया गया था।
उसने बताया कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी थी और घटनास्थल पर शराब की बोतल मिली थी । पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने कहा, ‘‘इस मामले में 13 से 16 वर्ष की आयु के छह लड़कों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि एक लड़की के साथ शिव शंकर के प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की गई।''
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शिव को झांसे में लेकर शराब की दुकान पर बुलाया और बहुत ज्यादा शराब पिलाने के बाद रस्सी से उसका गला घोंट दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी छह नाबालिगों किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है और विधि कार्रवाई तक उन्हें किशोर गृह भेज दिया जाएगा।