जौनपुर कोर्ट में शूटआउट: पेशी पर आए हत्यारोपियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दोनों की हालत गंभीर

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 May, 2023 05:13 PM

shootout in jaunpur court rapid firing on the murderers who appeared

उत्तर प्रदेश में जौनपुर (Jaunpur) जिले की दीवानी न्यायालय से अतीक-अशरफ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। जहां पेशी पर आए दो आरोपियों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी...

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर (Jaunpur) जिले की दीवानी न्यायालय से अतीक-अशरफ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। जहां पेशी पर आए दो आरोपियों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से जिले में सनसनी फैल गई है।

PunjabKesari

बता दें कि घटना जिले के जिलाधिकारी कार्यालय से सटे दीवानी कोर्ट की है। जहां दो आरोपी सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी पेशी पर आए थे। जैसे ही दोनों कोर्ट में दाखिल हुए तो उन पर पहले से तैयार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- किस्मत हुई मेहरबान! स्ट्रीट लाइट ऑपरेटर बना नगर पंचायत अध्यक्ष, कभी की थी ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने की कोशिश
Road Accident: सवारियों से भरी ऑटो को  टैंकर ने रौंदा, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है 6 मई 2022 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर में पहलवान बादल यादव की हत्या में सूर्य प्रकाश राय और मिथिलेश गिरी आरोपी हैं। इन दोनों को आज दीवानी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

PunjabKesari

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और साथ ही दोनों घायलों इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस अधिकारी पकड़े गए हमलावरों से पूछताछ करने में जुटे हुए है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!