बेमौसम बरसात से प्रभावित किसानों की मदद करे सरकार: अखिलेश यादव

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Apr, 2025 08:56 AM

government should help the farmers

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जनहानि और फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए सरकार से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जनहानि और फसलों को हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए सरकार से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेंहू के साथ ही आम और मक्का की फसलों को लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत अन्य जिलों में किसानों का काफी नुकसान हुआ है।

'बरसात खेती किसानी के लिए कहर बनकर आई'
सपा प्रमुख ने कहा, किसान के गेहूं की कटाई और मड़ाई अभी चल ही रही है ऐसे में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बरसात खेती किसानी के लिए कहर बनकर आ गया। गेहूं की फसल बर्बाद हो गयी। पैदावार पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। सरकार पीड़ित किसानों को फसलों के नुकसान और आकाशीय बिजली से मौतों पर परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दे। आकाशीय बिजली गिरने से फिरोजाबाद, मेरठ, गाजीपुर, आजमगढ़, फतेहपुर, कन्नौज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में मौते हुई है।

 

'फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है'
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में खेती किसानी करना पहले से भी महंगा हो गया है। किसान संकट में है। उन्हें खाद, बीज, पानी महंगा मिल रहा है। फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। ऊपर से प्राकृतिक आपदा और दुखदायी है। संकट की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी किसानों और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। पाटर्ी की मांग है कि सरकार किसानों की मदद करें। पहले की तरह सिफर् खानापूर्ति न करें। किसानों को तत्काल राहत दिलाए। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!