ईडी जैसी संस्था को समाप्त कर देना चाहिए -'नेशनल हेराल्ड' मामले में अखिलेश यादव का आया रिएक्शन

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Apr, 2025 02:02 PM

an institution like ed should be abolished akhilesh yadav

नेशनल हेराल्ड' मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना...

लखनऊ: नेशनल हेराल्ड' मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए। देश में इनकम टैक्स जैसे कई इकोनामिक संस्थाए हैं ऐसे में ईडी क्या जरूर है इसे बंद कर देना चाहिए।

जानिए क्या है  नेशनल हेराल्ड मामला 
आप को बता दें कि " ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धन शोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।

कांग्रेस सरकार की मिलीभगत से जमीन सौदे में भारी मुनाफा कमाने का आरोप 
वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाद्रा पर हरियाणा में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मिलीभगत से जमीन सौदे में भारी मुनाफा कमाने के आरोप का जिक्र किया। आरोप लगाया कि ‘नेशनल हेराल्ड' की शुरुआत 1930 के दशक में स्वतंत्रता संग्राम की आवाज के रूप में 5,000 शेयरधारकों के साथ की गई थी, लेकिन इसे नेहरू-गांधी परिवार की जागीर बना दिया गया।

988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप 
ईडी ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में यहां एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें उन पर कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने ईडी के आरोपपत्र को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!