Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Nov, 2023 12:13 PM

यूपी सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाने वाले खाद्य और मेडिकल उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये (बी...
संभल: यूपी सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट के साथ बेचे जाने वाले खाद्य और मेडिकल उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये (बीजेपी) मुसलमानों के खिलाफ हैं और इनके फैसले हमेशा नफरती होते हैं। इनकी सरकार की पॉलिसी नफरत भरी है। ये एंटी मुस्लिम हैं जो हमेशा नफरत फैला रहे हैं।
ये भी पढ़ें... पहली बार सामने आया सुरंग के अंदर का CCTV फुटेज, मजदूर बोले- 'हमें बाहर निकालो भगवान, हालत बहुत खराब…'
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि देश की पॉलिसी में नफरत है, वह हिन्दू-मुस्लिम को लड़ा रहे हैं। इस से देश का भला नहीं होने वाला। आप दुनिया का इतिहास उठा कर देख लें, नफरत से कभी जिंदगी नहीं मिलती। नफरत से कभी वोट नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मुसलमान इनसे संतुष्ट नहीं हैं और ना ही डरेंगे। ये देश सभी का है। हर किसी को वोट की आजादी है खाने की आजादी है। वहीं, 2024 लोकसभा में चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा हिन्दू मुसलमान सब चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं।
ये भी पढ़ें...रिश्तों का कत्ल: छठ पूजा के लिए पैसे मांगने पर भड़का पति, पत्नी को दी दर्दनाक मौत
वहीं, इंडिया गठबंधन में दरार के सवाल पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे कोई सलाह नहीं लेते हैं। उनकी गठबंधन पर क्या रणनीति है, इस पर उन्होंने मुझसे कोई बात नहीं की है, न कोई इस पर वह हमसे चर्चा करते हैं। हालांकि, मैं अभी भी समाजवादी पार्टी का हूं लेकिन इस पर मैं अभी कोई चर्चा नहीं कर सकता। इस बार देश मे इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
यूपी में हलाल पर क्यों लगा बैन?
अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस तरह के सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है। इसके पीछे हवाला दिया गया है राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज एक एफआईआर को, जिसे दर्ज करवाया है। लखनऊ में रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक अधिकारी शैलेंद्र कुमार शर्मा ने इसमें कहा गया है कि कुछ कंपनियां एक खास समुदाय में अपने प्रोडक्स की बिक्री बढ़ाने के लिए हलाल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे जनभावनाएं आहत हो रही हैं। 17 नवंबर को दर्ज इस एफआईआर के बाद 18 नवंबर को ही योगी सरकार ने इस तरह के सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट्स को पूरे यूपी में बैन कर दिया है। पुलिस ने भी चेन्नई की हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट और मुंबई के हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया और जमीयत उलेमा पर गैर कानूनी तरीके से हलाल सर्टिफिकेट जारी करने का केस दर्ज कर लिया है।