Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Apr, 2025 10:53 PM

नोएडा के थाना 49 पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम के 38 अभियोगों से सम्बंधित बरामद लगभग 2500 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार है। पुलिस ने पहले शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया फिर जमीन में दबा...
Noida News, (आकाश गर्ग): नोएडा के थाना 49 पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम के 38 अभियोगों से सम्बंधित बरामद लगभग 2500 लीटर अवैध शराब को नष्ट कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार है। पुलिस ने पहले शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया फिर जमीन में दबा दिया। पुलिस ने पहले शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया फिर जमीन में दबा दिया। इससे पहले भी कई बार गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अलग-अलग थानों में जब्त की गई लाखों लीटर शराब को नष्ट किया है।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने माल निरस्तीकरण के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत डीसीपी नोएडा के देखरेख में एसीपी -3 नोएडा और एसएचओ थाना सेक्टर 49, नोएडा की उपस्थिति में आज 19 अप्रैल 2025 को थाना सेक्टर 49, नोएडा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज 38 मुकदमों से सम्बंधित लगभग 2500 लीटर अवैध शराब को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जेसीबी के द्वारा तोड़कर व गढ्ढा खुदवाकर मिट्टी से दबाकर नष्ट कराया गया। नष्ट किये गये अवैध शराब अनुमानित कीमत करीब 18,75,000 लाख रूपए है।