UP School Closed: यूपी में 2 दिन और स्कूल रहेंगे बंद, जानिए 5 और 6 नवंबर को आपके यहां छुट्टी रहेगी या नहीं ?

Edited By Imran,Updated: 04 Nov, 2025 02:02 PM

schools to remain closed for two more days in up

UP School Closed: पिछले माह अक्टूबर में एक लंबी फेस्टिवल छुट्टी के बाद अब फिर से नवंबर के पहले सप्ताह में स्कूल बंद किए जा रहे हैं। दरअसल, 5 नवंबर को गुरूनानक जयंती है, जिसके लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा यूपी के बुलंदशहर में 6 नवंबर को भी...

UP School Closed: पिछले माह अक्टूबर में एक लंबी फेस्टिवल छुट्टी के बाद अब फिर से नवंबर के पहले सप्ताह में स्कूल बंद किए जा रहे हैं। दरअसल, 5 नवंबर को गुरूनानक जयंती है, जिसके लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा यूपी के बुलंदशहर में 6 नवंबर को भी 1-से 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि छुट्टियों का यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है। दरअसल, गंगा स्नान मेला 2025 और गुरु नानक जयंती के अवकाश को जोड़कर 3 तारीख से ही इस जिले में कुल 4 दिन स्कूल बंद रखा गया है। छुट्टियों को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था।


1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद | UP School Closed

पूरे जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इन छुट्टियों का ऐलान इसलिए किया गया है कि ताकि गंगा स्नान का लाभ छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मिल सके।


14 नवंबर बाल दिवस की छुट्टी? |UP School Closed

इसके बाद नवंबर में स्कूलों की अगली छुट्टी 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर रहेगी। हालांकि चिल्ड्रन्स डे पर सभी स्कूल बंद नहीं किए जाते हैं। लेकिन पठन-पाठन बंद रहता है। जो स्कूल खुले होते हैं वहां भी बाल दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!