mahakumb

UP के इस जिले में दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुआ कुछ ऐसा... पुलिस को बंद करने पड़े थाने के गेट, हैरान कर देगा वीडियो

Edited By Purnima Singh,Updated: 11 Feb, 2025 06:57 PM

something like this happened police had to close the gates

पुलिस स्टेशन वो जगह मानी जाती है जिसके दरवाज़े आम जनता के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं। लोग कभी भी आ कर अपनी कोई भी शिकायत यहां दर्ज कहा सकते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दिनदहाड़े बीच रोड पर कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस को थाने के दरवाजे बंद...

पीलीभीत : पुलिस स्टेशन वो जगह मानी जाती है जिसके दरवाज़े आम जनता के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं। लोग कभी भी आ कर अपनी कोई भी शिकायत यहां दर्ज कहा सकते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दिनदहाड़े बीच रोड पर कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस को थाने के दरवाजे बंद करने पड़े। 

आपको बता दें कि पीलीभीत जिले के पूरनपुर क़स्बे के पास स्थित घुंघचाई थाने के बाहर पुलिस स्टेशन के गेट पर ही दो सांडों के बीच भीषण लड़ाई हो गई। यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। सांडों की लड़ाई देखते ही देखते इतनी बढ़ गई की रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में थाने का गेट बंद किया। आवारा सांडों की लड़ाई यहां घंटों तक चली। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पानी की बौछार मार कर बमुश्किल आवारा पशुओं को वहां से खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया। घंटों तक चली इस लड़ाई के चलते वाहन चालकों को अपनी जान बचाने के लिए वाहन किनारे करने पड़े।   

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आवारा पशुओं के चलते सड़क हादसों का ख़तरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों बीसलपुर इलाके में आवारा सांड़ ने एक व्यक्ति की पटक पटक कर जान ले ली थी। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!