Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Feb, 2025 12:45 PM
![mother could not bear the shock of son s death](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_44_20113711333-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बेटे की मौत का सदमा मां झेल नहीं सकी और उसकी भी मौत हो गई। घर से दो-दो अर्थी उठने पर घरवालों पर दुख का पहाड़ टूट गया है। जिसने...
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बेटे की मौत का सदमा मां झेल नहीं सकी और उसकी भी मौत हो गई। घर से दो-दो अर्थी उठने पर घरवालों पर दुख का पहाड़ टूट गया है। जिसने भी यह खबर सुनी उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
सड़क हादसे में थी युवक की मौत
पूरी घटना बांगरमऊ के नेवल गांव की बताई जा रही है। यहां के निवासी सतीश शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में फूल माला और झालर लगाने का काम करते थे। सोमवार की रात एक कार्यक्रम से लौटते वक्त सतीश की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
बेटे की मौत सुनकर मां को लगा सदमा
मंगलवार की शाम सतीश का शव घर पहुंचा। बेटे का शव देख मां रूपकली उम्र 55 वर्ष को गहरा सदमा लग गया। इस सदमे के चलते उनकी भी मौके पर मौत हो गई । दिल तोड़ देने वाली इस घटना ने सभी की आखें नम कर दी हैं। इस घटना को जिसने भी सुना वह गमगीन हो गया।
मां-बेटे की एक साथ उठी अर्थी
बता दें कि बुधवार को एक साथ मां-बेटे की अर्थी उठाई गई। गंगा तट पर मां और बेटे की चिता एक साथ जली। यह दृश्य देख सभी की आंखों से आंसू बह निकले।