Edited By Ramkesh,Updated: 02 Aug, 2025 03:04 PM

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के आरोपी जामा मस्जिद का सदर जफर अली 131 दिन बाद मुरादाबाद जेल से जमानत पर रिहा हो गया है। शुक्रवार को जेल से छूटने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया। जेल के गेट से बाहर आने पर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। मालाएं...
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के आरोपी जामा मस्जिद का सदर जफर अली 131 दिन बाद मुरादाबाद जेल से जमानत पर रिहा हो गया है। शुक्रवार को जेल से छूटने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया। जेल के गेट से बाहर आने पर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। मालाएं पहनाई गई, फिर उसे कंधे पर उठाकर कर ले गए। उसके बाद उसके स्वागत में लगभग 10 गाड़ियों के काफिले मुरादाबाद से संभल तक 42 किमी लंबा रोड शो जैसा निकाला।

रिहाई के बाद जफर अली ने कहा- जेल में कोई बदसलूकी नहीं हुई
रिहाई के बाद बात करते हुए कहा कि अल्लाह का बड़ा करम हुआ। संभल और हिंदुस्तान की आवाम की दुआएं मेरे साथ थीं। 4 महीने 13 दिन बाद बाहर आया हूं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने आपको अपनी पार्टी से लड़ने का प्रस्ताव दिया है। हमे ऑफर नहीं मिला है सोचेंगे कि क्या करना है।
अब मामला कोर्ट में है अदालत ही फैसला करेगी
मैंने पुलिस के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी, इसी आरोप में मुझे गिरफ्तार किया गया। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क पर क्या आरोप हैं, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल मैंने क्या बयान दिए थे, उनका अब कोई मतलब नहीं, क्योंकि यह मामला अब कोर्ट में है। इस पर कोर्ट को फैसला करना है, इसलिए अभी कुछ बोलना ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि जफर अली को इसी साल 23 मार्च को संभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। उससे करीब चार घंटे पूछताछ की गई थी। उस पर भीड़ को भड़काने का आरोप है। जफर अली को आरआरएफ के करीब 50 जवानों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में ले जाया गया था।