Haryana Violence: साध्वी प्राची का बड़ा बयान, बोलीं- जहां-जहां मुसलमानों की संख्या बढ़ी वहां हिंदुओं के जुलूसों पर हो रहे पथराव

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Aug, 2023 04:54 PM

sadhvi prachi s big statement said wherever the number of muslims increased

भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने हिंसा में सुलगते हरियाणा के इन हालातों का जिम्मेदार मुस्लिमों की बढ़ती संख्या को ठहराया है। साध्वी ने कहा कि जहां-जहां मुस्लिमों की संख्या बढ़ती जा रही है वहां हिंदुओं के जुलूसों पर ऐसे ही...

Meerut News, (आदिल रहमान): भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने हिंसा में सुलगते हरियाणा के इन हालातों का जिम्मेदार मुस्लिमों की बढ़ती संख्या को ठहराया है। साध्वी ने कहा कि जहां-जहां मुस्लिमों की संख्या बढ़ती जा रही है वहां हिंदुओं के जुलूसों पर ऐसे ही पथराव हो रहे हैं और होंगे। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि देश की सरकार को सचेत हो जाना चाहिए। जल्द से जल्द देश में दो बच्चों का कानून लाना चाहिए तभी ये हिंसा रुकेगी।
PunjabKesari
जल्द से जल्द दो बच्चों का कानून लाए सरकार
दरअसल, भाजपा नेत्री साध्वी प्राची मेरठ के पल्लवपुरम में हनुमान चालीसा पाठ समारोह में पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान से लेकर अन्य मुद्दों पर विपक्ष और मुसलमानों को जमकर घेरा। हरियाणा में हिंदू परिषद् की यात्रा में हुए बवाल पर साध्वी प्राची ने मुसलमानों को टार्गेट करते हुए कहा कि जहां जहां इनकी संख्या बढ़ती जा रही है वहां ऐसे ही हिंदुओं के जुलूसों पर पथराव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल, मेवात कहीं भी देख लीजिए, जहां भी इनकी संख्या बढ़ती है ये हिंदुओं के जुलूस पर पथराव करते हैं। देश के नेताओं को इससे समझ लेना चाहिए और सरकार को सचेत, सावधान हो जाना चाहिए और जल्द से जल्द दो बच्चों का कानून लाना चाहिए।
PunjabKesari
IPS प्रभाकर चौधरी के तबादले पर CM योगी की कार्रवाई सराहनीय
बता दें साध्वी प्राची ने ज्ञानवापी पर आए सीएम योगी के बयान को पूरी तरह सत्य बताया। उन्होंने कहा कि योगी जी ने बिल्कुल सत्य कहा है। ज्ञानवापी के बहाने कांग्रेस-सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्ञानवापी संस्कृत का शब्द है। ये मस्जिद कभी नहीं हो सकती है। ज्ञानवापी मंदिर था कुछ लोगों ने मंदिर को तोड़कर वहां एक गुबंद खड़ा करके हिंदुओं की आस्था के साथ छलावा किया। अफसोस इस बात का है कि 70 साल तक जिन लोगों ने शासन किया उन्होंने 80 प्रतिशत लोगों को केवल गुमराह करने का काम किया है। वहीं उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर कहा कि इंडियन मुजाहुद्दीन भी है। एक ईस्ट इंडिया देश में आई थी, उसने भारत को लूटा। यह गठबंधन क्या करेगा देश के सामने है। वहीं बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल के बाद आईपीएस प्रभाकर चौधरी के तबादले पर कहा कि सीएम योगी ने जो तुरंत कार्रवाई की वो सराहनीय कदम है।
PunjabKesari
'पहले लवजेहाद था अब लैंडजेहाद आ गया'
वहीं यूसीसी का विरोध कर रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए साध्वी ने कहा कि यूसीसी का जो पक्ष विरोध कर रहा है वो हिंदुस्तान का विरोधी है। वो लोग हिंदुस्तान में रहते हैं, यहां का अन्न खाते हैं और हिंदुस्तान के साथ गद्दारी करते हैं। वहीं लवजेहाद पर कहा कि लवजेहाद ही क्या अब तो लैंडजेहाद भी चल रहा है। उन्होंने मुसलमानों को टार्गेट करते हुए कहा आखिर ये लोग हिंदुस्तान में करना क्या चाहते हैं। ये किसी भी तरह से हिंदुओं को जिंदा नहीं रखेंगे। पहले लवजेहाद था अब लैंडजेहाद आ गया। भारत में रहना है तो वंदेमातरम कहने में क्या परेशानी है। भारत माता की वंदना करना कोई अपराध थोड़े ही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!