Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Jan, 2023 01:39 AM

Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greator Noida) में 31 दिसंबर की रात को सड़क हादसे (Road Accident) की शिकार हुई बीटेक की छात्रा (Btech student) की हालत अब स्थिर है और पुलिस (Police) ने आरोपी (Accused) को रविवार को...
नोएडा, Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greator Noida) में 31 दिसंबर की रात को सड़क हादसे (Road Accident) की शिकार हुई बीटेक की छात्रा (Btech student) की हालत अब स्थिर है और पुलिस (Police) ने आरोपी (Accused) को रविवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।

अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे एक सैंट्रो कार ने तीन छात्र- छात्राओं को टक्कर मारी थी। हादसे के बाद राहगीरों ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई थीं।

उन्होंने बताया कि हादसे की शिकार बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा स्वीटी कुमारी कोमा में चली गई थी। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है और वह कोमा से भी बाहर आ गई है। सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।