स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करना प्रत्येक मनुष्य का अधिकार: आनंदीबेन

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Oct, 2019 07:07 PM

right to every human being to get health facilities anandiben

25 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करना प्रत्येक मनुष्य का अधिकार है और चिकित्सकों को विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धों...

लखनऊ: 25 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करना प्रत्येक मनुष्य का अधिकार है और चिकित्सकों को विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धों पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए।

आनंदीबेन ने शुक्रवार को यहां किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए बताई कि देश की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। जो जानकारी के अभाव में मंहगे इलाज होने की वजह से चिकित्सा विज्ञान की प्रगति का पूरा लाभ नहीं उठा पा रही है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ओर कराया आकृष्ट
उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति भी उस समाज की स्थापना करने के लिये कहती है, जहां सभी सुखी हों एवं सभी निरोग हों। उन्होंने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों का ध्यान आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि समाज के गरीब और वंचित परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देंगे।

रोगी चिकित्सकों को देता भगवान का दर्जा
राज्यपाल ने रोगी एवं चिकित्सक के संबंधों के विषय में चिकित्सा छात्रों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि वे बदलते परिवेश में रोगी-चिकित्सक के संबंध में हो रहे परिवर्तनों को जरूर पहचानें। उन्होंने कहा कि रोगी की अपेक्षा होती है कि वह यथाशीघ्र स्वस्थ हो जाए, ऐसी दशा में रोगी की इस मानसिकता को उसके उपचार में शामिल करना होगा। उन्होंने चिकित्सकों को याद दिलाया कि उनका पेशा परोपकार से जुड़ा है, जहां रोगी उनको भगवान का दर्जा देता है।

बीमारियों के संबंध में जागरूकता पैदा करना 
पटेल ने कहा कि चिकित्सकों को इस दर्जे का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के चिकित्सकों एवं भावी चिकित्सकों से अपेक्षा की कि वे अपनी चिकित्सा सेवा में रोगी से पारस्परिक संवाद को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। छात्राओं द्वारा स्नातक स्तर पर छात्रों से अधिक मेडल प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह महिला सशक्तीकरण का एक ज्वलन्त उदाहरण है। उन्होंने इन छात्राओं से अपेक्षा की कि वे बालिकाओं के समग्र स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देंगी तथा ग्रामीण महिलाओं में कुपोषण एवं विभिन्न बीमारियों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगी।

इलाज के पैसे मांगे जाने पर राज्यपाल ने जताया दु:ख
राज्यपाल ने इस बात पर दु:ख व्यक्त किया कि चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान कुछ रोगियों द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया कि उनसे इलाज के पैसे मांगे जाते है। यह स्थिति चिन्तनीय व निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि गलती एक की होती है लेकिन बदनामी पूरे संस्थान की होती है। चिकित्सालय प्रशासन को इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया 
दीक्षान्त समारोह में श्रीमती पटेल ने विभिन्न विषयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके भावी सुखमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम एल बी भट्ट ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दीक्षान्त समारोह को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव तथा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने भी सम्बोधित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!