वाह रे पुलिस : रिक्शे वाले ने रात में मिलाया डायल-112, मदद के बजाय पुलिसवालों ने की मारपीट, लूटे रुपये

Edited By Purnima Singh,Updated: 22 Jan, 2025 01:46 PM

rickshaw puller dialed 112 instead of help policemen beat him up looted money

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिसे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मियों द्वारा एक रिक्शा चालक से मारपीट कर पैसा छीनने की घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित का कहना है कि उसने आधी रात डायल 112 के माध्यम से पुलिस से मदद मांगी थी। मौके पर दो...

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिसे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मियों द्वारा एक रिक्शा चालक से मारपीट कर पैसा छीनने की घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित का कहना है कि उसने आधी रात डायल 112 के माध्यम से पुलिस से मदद मांगी थी। मौके पर दो सिपाही पहुंचे तो लेकिन मदद करने के बजाय उन्होंने उसे पीट दिया। इतना ही नहीं रिक्शे वाले के जेब में रखे 675 रुपये भी  पुलिसवालों ने छीन लिए। 

जानें पूरा मामला 
पूरा मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित रिक्शा चालक उपेंद्र कुमार ने कहा कि रात 11 बजे वह अपने मालिक का ई-रिक्शा खड़ा करके घर जा रहा था। देर रात होने के कारण उसे कोई साधन नहीं मिल रहा था। इसी दौरान किसी ने उपेंद्र को सलाह दी की वह डायल 112 की मदद ले सकता है। डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिवालों के साथ घर जा सकता है। क्योंकि, सीएम योगी ने आदेश दिया है कि यदि किसी व्यक्ति को रात में कोई साधन न मिले तो पुलिस उसे घर तक पहुंचाएगी। 

पुलिसवालों ने की उपेंद्र संग मारपीट 
उपेंद्र ने बिलकुल ऐसा ही किया। डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी। चंद मिनट में ही एक बाइक पर सवार होकर दो सिपाही आ गए। उपेंद्र का आरोप है कि जैसे ही उसने पुलिसवालों से कहा कि उसको घर जाना है, भिजवा दीजिए। सिपाही आग बबूला हो गए। उसको मारने पीटने लगे। जिसमें उपेंद्र के कपड़े तक फट गए। इतने से भी जब पुलिसवालों का मन नहीं भरा तो पुलिसवालों ने उपेंद्र की जेब में रखे 675 रुपये भी छीन लिए गए।

पुलिस ने उपेंद्र को थाने से भगाया
पुलिस की पिटाई से चोटिल हो चुके उपेंद्र कुमार ने डायल 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस की मदद से उपेंद्र काशीराम अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया। इसके अगले दिन उपेंद्र ने थाने में शिकायत दी। फिर वह परिवार के साथ महाकुंभ चला गया। जिसके बाद साली की शादी में शामिल हुआ। जिसके बाद जब वह लौटा और थाने में जाकर पूछताछ की कि आरोपी पुलिस वालों पर कोई कार्रवाई हुई या नहीं। पुलिस ने कहा कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और उसे भगा दिया गया। जिसपर अब उपेंद्र ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई है। 

एसीपी दिलीप सिंह का बयान 
इस पूरे मामले में चकेरी क्षेत्र के एसीपी दिलीप सिंह का कहना है रिक्शा वाले को बुलवाया है। उससे बात की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पूरी घटना 27 दिसंबर की है। 

अखिलेश यादव का रिएक्शन 
वहीं इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'भाजपा राज में ऐसे हालात, पुलिस से उठ गया विश्वास।' उन्होंने अपने पोस्ट के साथ इस मामले की एक पेपर कटिंग भी शेयर की है।  
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!